Parenting: बच्चों को नए लोगों से मिलवाते वक्त ध्यान दें इन बातों का

हम बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं और इसी तरह हमें तभी ध्यान रखना चाहिए जब हम उन्हें कुछ नए लोगों से मिलते हैं कि किन चीजों का हमें उसे वक्त ध्यान रखना चाहिए आइये इसके बारे में हम आगे वेब स्टोरी में जानते हैं- (image credit - Freepik)

सेफ्टी

अपने बच्चों की सेफ्टी को प्रायोरिटी दें, एश्योर करें कि मिलने वाला व्यक्ति एक भरोसेमंद इंसान हो जिसकी हर चीज को लेकर एक अच्छी इंटेंशन भी हो (image credit - Freepik)

एज एप्रुपरिएट कम्युनिकेशन

हमेशा इन बातों का ध्यान रखें कि बच्चों से करी गई बातें उनके आगे के अनुसार है या नहीं, क्योंकि यह विषय सबसे ज्यादा जरूरी होता है कभी भी कोई बच्चों से इंटरेक्शन करता है (image credit - Freepik)

कंसेंट

बच्चों का कंसेंट लेना भी बहुत ज्यादा जरूरी है कि बच्चे जिसे मिल रहे हैं उनसे बच्चों के मिलने का मन है या नहीं बच्चों को कभी भी जबरदस्ती से किसी से नहीं मिलना चाहिए, हमें उनकी बातों को भी सुनना चाहिए (image credit - Freepik)

सुपरविजन

आपका बच्चा जब भी किसी ने इंसान से मिलता है आप ध्यान दें और हमेशा अपने सुपरविजन में ही बच्चों को रखें और बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें (image credit - gujrat gifts)

रोल मॉडल बने

किसी भी नए इंसान को मिलते वक्त आप उन इंसान के प्रति एक अच्छा इंटेंशन और अच्छे भावना को दिखाएं जिससे बच्चे भी वही देखकर सीखें (image credit - Freepik)