टीनएजर उम्र में बच्चे माँ-बाप से क्या चाहते हैं?

टीनएज एक ऐसी उम्र है जहां पर बच्चे मेच्योर होना शुरू हो जाते हैं। उनके सोच-विचार, महसूस और दूसरों के मिलने-जुलने में बहुत फर्क आने लग जाता है। ऐसे में मां-बाप की जिम्मेदारी भी उनके प्रति बढ़ जाती है। आईए जानते हैं कि वे क्या है-(Image Credit: Freepik)

बच्चे के साथ बातचीत बच्चों के साथ बातचीत करना टीनएज उम्र में बहुत जरूरी है और बच्चा भी चाहता है कि आप उनके खासतौर पर समय बिताए। ऐसे में पैरेंट्स उनके बारे में बातें करते हैं लेकिन उनके साथ बातें करने में चूक जाते हैं।(Image Credit: Freepik)

गलती करने दे

टीनएज उमर ऐसी होती है जहां पर बच्चों के पास अनुभव की बहुत कमी होती है। वह बहुत कुछ ट्राई करते हैं लेकिन पेरेंट्स यहीं चाहते हैं कि वह हर चीज में सफल हो। यह चीज गलत है। पेरेंट्स उन्हें गलत चीज करने दें। (Image Credit: Freepik)

उन्हें सुनें

टीनएज बच्चों को कभी भी सुना नहीं जाता हैं। हमेशा उन्हें अपने बारे में बताया जाता है लेकिन वह क्या चाहते हैं? उन्हें क्या समस्याएं आ रही है? उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है? यह कोई नहीं जानना चाहता है। (Image Credit: Freepik)

प्राइवेसी का ध्यान रखें

ऐसे समय में बच्चों को प्राइवेसी चाहिए क्योंकि उनका शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक तौर पर विकास हो रहा हैं। उनसे बार-बार पूछना क्या कर रहे हो? कहां जा रहे हो ?आप दोनों के बॉन्ड को खराब कर सकता है।(Image Credit: Freepik)

प्रेशर मत डालें

बच्चों के ऊपर प्रेशर मत डालें कि उन्हें फ्यूचर बनाना हैं या फिर अभी से मेहनत नहीं की तो आगे क्या करोगे? वह जो करना चाहते हैं उसमें उनके साथ दीजिए उनकी योग्यताओं और इंटरेस्ट को पहचान कर उन्हें गाइड करें।(Image Credit: Freepik)