बच्चों के सामने Argue करते समय इन बातों का रखें ध्यान

रिलेशनशिप में पति पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हो जाता है। यह एक नॉर्मल बात है। बच्चों के सामने झगड़ा करते समय कई बार लाइन क्रॉस कर जाते हैं। आईए जानते हैं कि बच्चों के सामने झगड़े करते समय किन बातों को मांइड में रखें-(Image Credit: Freepik)

ज्यादा आवाज में मत बोलें

बच्चों के सामने चिल्लाना अच्छी बात नहीं है। अगर आप दोनों के बीच में झगड़ा हो रहा है तो अपनी आवाज को नॉर्मल ही रखें क्योंकि आपका ऊंची बोलना बच्चों को प्रभावित कर सकता है।(Image Credit: Freepik)

बच्चों को मत शामिल करें

झगड़े के बीच में बच्चों को मत शामिल करें जैसे कि तुम किसकी साइड ले रहे हो। इससे बच्चों के ऊपर प्रभाव पड़ेगा और वह खुद को भी झगड़ा का दोषी मान सकता है।(Image Credit: Freepik)

बच्चों के लिए लड़ाई मत करें

कभी भी बच्चों के लिए लड़ाई उनके सामने मत करें जैसे कई बार पति कहने लग जाते हैं कि तुम बच्चों का अच्छे से ध्यान नहीं रखती या तुमने उनकी परवरिश कैसे कर रही हो। ऐसी बातें उनके सामने मत करें।(Image Credit: Freepik)

झगड़ा खत्म करें

अगर आप बच्चों के सामने झगड़ा खत्म करेंगे इससे उनके अंदर यह अच्छी चीज पैदा हो सकती हैं। उन्हें भी यह सीखने को मिलेगा कि झगड़ा होना नॉर्मल बात है और झगड़े को रिजॉल्व करना उससे भी अच्छी चीज है।(Image Credit: Freepik)

एक दूसरे की नेम कालिंग

एक दूसरे के पास्ट को बीच में लेकर आना या फिर मां-बाप के बारे में बोलना और अलग-अलग नाम से पुकारना यह सब बच्चों के सामने करना बहुत बुरा हो सकता है। ऐसे बच्चे भी गलत चीज सीख रहे हैं और यह सब बहुत गहरा प्रभाव डाल सकता है।(Image Credit: Freepik)