बच्चे की Study और Curriculum में बैलेंस बिठाने के लिए जानें टिप्स

मां-बाप के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बच्चों की पढ़ाई और extra curricular activities में बैलेंस बनाने में आता है क्योंकि यह दोनों ही बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। आइये जानते हैं कैसे आप इनमें बैलेंस बिठा सकते हैं(Image Credit: KING 5 News)

Organizing a routine

सबसे पहले आप बच्चे का एक रूटीन तैयार कीजिए जिसमें आप उसका एक टाइम टेबल बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि उस टाइम टेबल को नियमित रूप से फॉलो किया जाए। इससे बच्चों के ऊपर काम का प्रेशर नहीं रहेगा।(Image Credit: Canopy Chidren's Solutions)

Consistency

निरंतरता बहुत जरूरी है क्योंकि इससे बहुत ज्यादा काम एक साथ इकट्ठा नहीं होता है। इसके लिए आप बच्चों में डिसिप्लिन भी विकसित कीजिए क्योंकि डिसिप्लिन और निरंतरता दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं। (Image Credit: India Today)

Not overburdened

बच्चों के ऊपर दोनों चीजों का बोझ मत डालिए। इसके साथ उन चीजों को दूर रखें जो बच्चे के लिए जरूरी नहीं है। इससे बच्चा रिलैक्स भी रहेगा और दोनों कामों में अच्छे रिजल्ट भी लेकर आएगा।(Image Credit: Balance PiggyRide)

Dont delay the work

बच्चों को जो भी काम मिलता है उसे साथ-साथ करवाते जाइए। उसमें देरी मत कीजिए नहीं तो इससे बच्चे का काम ही ज्यादा बड़ेगा और ज्यादा काम होने से बच्चों के काम में निपुणता की कमी आएगी और वह काम से भी भागेगा।(Image Credit: TOI)

Do Help

जहां पर बच्चों को आपकी मदद की जरूरत है जैसे प्रोजेक्ट बनाने में आप उनकी मदद कर सकते हैं इसके साथ उन्हें किसी सामान की जरूरत है आप उन्हें अरेंज कर दें। इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी।(Image Credit: News Daily)

Motivate and Guidance

यह पॉइंट सबसे जरूरी है बच्चे को समय-समय पर आपके प्रोत्साहन करते रहे इसके लिए आप उन्हें किसी रिवॉर्ड सिस्टम से भी जोड़ सकते हैं। इसके साथ बच्चों को जब भी जरूरत पड़े तब गाइडेंस सेशन जरूर दीजिए।(Image Credit: Adobe Stock)