Parenting: बच्चों की वो बातें जो माता-पिता समझ नहीं पाते हैं

बचपन से बड़े होने तक एक बच्चे को सबसे पहले शिक्षा अपने पेरेंट्स से मिलती है और उनकी इच्छा यही होती है कि बच्चे उनके नक्शे कदम पर चलें, पर बहुत बार ऐसा होता है कि पेरेंट्स अपने बच्चे को समझने में गलती कर देते हैं, आइये जानते हैं कैसे- (image credit - the new yorker)

सभी बच्चों के गुण अलग होते हैं

सभी पेरेंट्स का यह जानना और समझना बहुत जरूरी है कि सभी बच्चे अलग होते हैं हर बच्चों में अलग प्रकार के गुण होते हैं, कुछ बच्चे पढ़ाई में अच्छे होते हैं तो कुछ बच्चे अलग एक्टिविटीज में इसलिए बच्चों को केवल पढ़ाई के लिए डांटना उचित नहीं है (image credit- today)

अलग का मतलब गलत नहीं है

यदि आपके बच्चे के विचार या सोचने की क्षमता आपसे थोड़ी अलग है इसका अर्थ यह नहीं है कि वह गलत सोंच रहा है, हो सकता है उनके मन में भी कोई अच्छे विचार हों, इसीलिए बच्चों को सीधा ना कह देना गलत बात है, उनकी बातों को सुनना बहुत जरूरी है ( image credit- Southern early childhood)

प्राइवेसी

बहुत बार पेरेंट्स को यह समझना चाहिए बच्चों की प्राइवेसी भी बहुत जरूरी है बच्चे क्या करते हैं इन बातों पर ध्यान रखना जरूरी है, पर हर एक चीज पर रोक लगाना गलत है इससे हर एक चीज करते वक्त बच्चों के मन में डर हो जाता है जिससे उन्हें आगे परेशानी होती है ( image credit- Femina.in)

किसी से बात करना गलत नहीं है

यदि आपके बच्चे लड़का या लड़की से बात करते हैं इसका मतलब आपको हमेशा नेगेटिविटी में नहीं ले सकते, बहुत बार ऐसा होता है कि दोस्तों को गलत समझ लिया जाता है जिस वजह से बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ता है ( image credit-uplift families)

जेनरेशन गैप

बच्चों और उनके माता-पिता के बीच में बहुत बड़ा जनरेशन गैप होता है और उसी गैप के कारण उनके विचारों और पसंद में भी बहुत फर्क पड़ता है इसलिए बच्चों पर अपनी पसंद को सौंप देना यह बहुत गलत हो सकता है हमें उस जनरेशन गैप का आदर करना चाहिए (image credit- the conversation)