पैरेंट्स ऐसे बनाएं अपनी बेटियों को इंडिपेंडेंट

बच्चों की जिंदगी में पेरेंट्स का बहुत बड़ा महत्व होता है क्योंकि यही होते हैं जो आगे जीवन के बारे में बताते हैं और यदि हम बात करें इंडिपेंडेंसी की तो वह किसी भी इंसान में अपने आप नहीं आता बहुत बार पेरेंट्स को सहायता करनी पड़ती है(image credit - The Economics Times)

हॉबीज और पैशन को इनकरेज करना

बहुत बार ऐसा होता है कि बच्चों को पढ़ाई से हटकर भी बहुत सारे अच्छे फैशन फॉलो करने की चाह होती है पर पेरेंट्स का ध्यान ज्यादातर उनकी पढ़ाई पर ही होता है इसीलिए पेरेंट्स को यह समझकर उनके हॉबीज और पैशन को इनकरेज करना चाहिए (image credit - gujrat gifts)

सोशल स्किल सीखना

सोशल स्किल्स जीवन में हमेशा काम आते हैं एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल बनाना और बहुत से प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल भी उनमें डालना बहुत जरूरी है जिससे वह आगे की प्रॉब्लम्स का खुद सॉल्यूशन निकाल सकें (image credit - Freepik)

फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में बताना

लड़कियों को मनी मैनेजमेंट और बजट के बारे में बताना बहुत जरूरी है जिससे उन्हें फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में पता चल पाए क्योंकि यह चीज वह होती है जो पूरे जीवन भर उनकी मदद करती है (image credit - Freepik)

सेफ्टी स्किल्स

लड़कियों को सेफ्टी स्किल के बारे में बताना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे वह जीवन भर अपनी सेफ्टी कर सकें उनको सेफ्टी डिवाइसेज के बारे में बताना और सेल्फ डिफेंस तकनीक के बारे में बताना बहुत जरूरी है (image credit - Freepik)

उनके अनुसार रिस्पांसिबिलिटी देना

शुरुआत से ही बच्चों को थोड़ी बहुत रिस्पांसिबिलिटी देना बहुत जरूरी है जिससे वह अपनी जिम्मेदारी को समझे इसलिए थोड़े बहुत घर के काम और बाहर के कामों में भी उनको डालना बहुत जरूरी है(image credit - Shutterstock)