यह चीज़ें रोकती है आपके बच्चें के ग्रोथ को

सभी बच्चों के पेरेंट्स चाहते है की उनका बच्चा आगे बढ़े और जीवन में कुछ अच्छा करे लेकिन कुछ पेरेंटिंग में गलतियों के कारण आपके बच्चें की ग्रोथ रुक सकता है। तो आइए जानते है क्या हो सकती है वो गलतियां। (Image Credit : ImmunifyME.com)

No Outdoor Activities

अगर आप अपने बच्चे को घर पे रखते है और सिर्फ पढ़ाई पे ध्यान दिलाते है लेकिन बिलकुल भी अपने बच्चे को आउटडोर एक्टिविटीज में शामिल नहीं होने देते तो इससे आपके बच्चे की ग्रोथ रुकती है। (Image Credit : The Times Of India)

Not Giving Your Child Balanced Diet

अपने बच्चों को अगर आप पर्याप्त मात्रा में भोजन और पोषण नहीं देंगे तो आपके बच्चे की हर तरीके से ग्रोथ रुकी रहेगी और रुक जायेगी मेंटली और फिजिकली। (Image Credit : The Mom Sagas)

Exceeding Screen Time

अगर आप अपने बच्चों को ज्यादा स्क्रीन टाइम देते है तो यह बहुत गलत है क्योंकि इससे आपके बच्चे हमेशा फ़ोन पे लगा रहेंगे तो इससे उसकी मेंटल और फिजिकल ग्रोथ दोनो पे ही असर पड़ेगा। (Image Credit : SOF Olympiad Trainer)

No Social Interaction

अगर आपके बच्चा किसी के साथ भी इंटरेक्ट नही करता और किसी के साथ उसका इंटरेक्शन नही होता तो वो कभी ग्रो नही कर पाएंगे। (Image Credit : BP Guide India)

No Emotional Support

अगर आप अपने बच्चें को इमोशनली सपोर्ट नहीं करते है तो इसे भी आपके बच्चे की ग्रोथ पे बहुत ही ज्यादा असर पड़ सकता है। (Image Credit : The Times Of India )