Healthy Parenting: जानें कैसे बन सकते हैं अच्छे माता-पिता

टॉक्सिक पेरेंटिंग और हेल्दी पेरेंटिंग में बस आदतों का फर्क है कि कैसे आप बच्चों के साथ व्यवहार करते और पेश आते हैं। आईए जानते हैं हेल्दी पेरेंटिंग के बारे में कुछ बातें-- (Image Credit: Freepik)

बच्चों के साथ खेलें

अपने घर में बच्चों के साथ समय जरूर बताएं। अगर बच्चे खेल रहे हैं तो उनके साथ जरूर खेले। अपने काम को बच्चों के समय के बीच मत लेकर आए।(Image Credit: Freepik)

गलतियां करने दे

हर इंसान गलतियों से ही सीख लेता है। जब भी बच्चे गलतियां करते हैं उन्हें करने दीजिए। उस पर उन्होंने डाटें या फिर सजा मत दीजिए। गलती होने पर बच्चे खुद चीजों को सीख जाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

कंट्रोल मत करें

बच्चों को कंट्रोल मत करें। जब आप बच्चों को कंट्रोल करने लग जाते हैं तब भी उनमें चिड़चिड़ापन आ जाता है और उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है। (Image Credit: Pinterest)

प्राइवेसी दे

बच्चों को बाउंड्री नहीं क्रॉस करनी चाहिए। उनकी भी अपनी एक निजी लाइफ है और उस प्राइवेसी में घुसना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उनकी केयर और प्रोटेक्शन करना अलग बात है। (Image Credit: Freepik)

सुरक्षित माहौल

बच्चों के लिए एक सुरक्षित माहौल प्रदान करना बहुत जरूरी है जिसमें वह आपके सामने वलनरेबल हो सके और आपके साथ शेयर हर चीज शेयर कर सकें उन्हें आपके साथ किसी भी चीज का डर नहीं होना चाहिए। (Image Credit: Freepik)