Arguing बच्चों के साथ माता-पिता कैसे करें डील
बहुत बार परिवारों में ऐसा होता है जब मां-बाप बच्चों को कुछ कहते हैं तो बच्चे सामने से जवाब देते हैं। इस बात में दो मत हो सकते हैं। एक बच्चों को हर बात पर कंट्रोल किया जाता। दूसरा बच्चे के स्वभाव में यह बात आ गई है कि वह हर चीज का सामने से जवाब देता है। आइए जानते हैं इससे कैसे डील करें (Image Credit: Freepik)