Arguing बच्चों के साथ माता-पिता कैसे करें डील

बहुत बार परिवारों में ऐसा होता है जब मां-बाप बच्चों को कुछ कहते हैं तो बच्चे सामने से जवाब देते हैं। इस बात में दो मत हो सकते हैं। एक बच्चों को हर बात पर कंट्रोल किया जाता। दूसरा बच्चे के स्वभाव में यह बात आ गई है कि वह हर चीज का सामने से जवाब देता है। आइए जानते हैं इससे कैसे डील करें (Image Credit: Freepik)

बच्चों को समझने की कोशिश करें

जब बच्चा आपकी बात पर बार-बार ऐसा व्यवहार करने लगे तब एक बार बच्चों को समझने या उसके साथ बैठकर बात को जरूर सुलझाना चाहिए। इससे चीजें आसान हो सकती हैं। (Image Credit: Freepik)

अपने व्यवहार पर गौर कीजिए

ऐसी स्थिति में अपने व्यवहार पर भी पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वह कहीं वो हमें फॉलो तो नहीं कर रहा। ऐसा भी हो सकता है कि आप हर बार उसकी बात को काट के अपना ओपिनियन उसके सामने रखते हो जिससे वह भी जवाब देना सीख रहा है। (Image Credit: Freepik)

हर बात पर जवाब देना बुरी बात

बच्चे को यह बात भी सिखाने की जरूरत है कि हर बात पर जवाब देना अच्छी बात नहीं होती। कई बार बात सुनकर उसे मानना भी पड़ता है क्योंकि आपकी हर बात सही नहीं हो सकती। यह आदत उनकी डेवलपमेंट और ग्रोथ में नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकती हैं। (Image Credit: shutterstock)

प्यार से डिसएग्री होना सिखाए

जरूरी नहीं है बच्चे हर बार आपकी बात के साथ सहमत हो लेकिन उन्हें यह बात सीखनी चाहिए कि अगर हम किसी बात पर असहमत है, उसे प्यार से डिक्लाइन करना चाहिए। सामने से सवाल-जवाब करना या फिर चिल्लाना अच्छी बात नहीं। (Image Credit: Freepik)

बच्चों को ज्यादा कंट्रोल मत कीजिए

जो बच्चे मां-बाप को सामने से जवाब देते हैं, इसमें कई बार मां-बाप का कंट्रोलिंग व्यवहार भी कारण बनता है। जब आप हर बात पर बच्चों को कंट्रोल और मना करते जाएंगे तो बच्चा एक दिन फ्रस्ट्रेटेड होकर आपके साथ argue करना शुरू कर देगा।(Image Credit: Freepik)