Parenting Tips: नवजात शिशु की मदर्स कैसे करें देखभाल?

नवजात शिशु को ज्यादा केयर और ध्यान की जरूरत होती है। आपको उनकी जरूरत को खुद ही समझना पड़ता है। आईए जानते हैं कि उनकी केयर करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-(Image Credit: Freepik)

Feeding

नवजात शिशु की फीडिंग का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। उसे थोड़ी देर बाद आपको फीडिंग करवाते रहना चाहिए। इसके साथ ही फीडिंग के बाद डकार आना भी जरूरी है।(Image Credit: Freepik)

Sleep

नवजात शिशु की नींद में कोई भी बाधा नहीं होनी चाहिए। पूरे दिन में उसकी 16 से 20 घंटे नींद जरूर पूरी होनी चाहिए। इसके लिए उसकी स्लीप रूटीन जरूर सेट करें।(Image Credit: Freepik)

Clean Your Hands

बच्चों के पास जाने से पहले आपके हाथ जरूर धोने चाहिए क्योंकि बच्चे बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं।उन्हें इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। (Image Credit: Freepik)

Hygiene

बच्चों की हाइजीन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए डायपर समय-समय पर बदलते रहे और उसे हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर बाथ दें।(Image Credit: Freepik)

Massage

बच्चों को आप एक जेंटल मसाज दे सकते हैं। यह उनके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। (Image Credit: Freepik)

Safety

घर पर शिशु की सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप उसके आसपास कोई ऐसी तीखी चीज मत रखें और हमेशा उसे अकेला मत छोड़े।(Image Credit: Freepik)

Self-Care

बच्चों के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखें। जब बच्चा सो रहा है तो आप भी उनके साथ आराम कर सकते हैं और जरूरत के समय दूसरों से मदद जरूर मांगे। (Image Credit: Freepik)