अपनी बात बनवाने के लिए अपने बच्चे को यह कहकर ना डराए

कई बार बच्चे अपनी मनमानी करते हैI तब उन्हें सुधारने के लिए हम गुस्से में ऐसे कई बातें बोल जाते है जो उनके मन में घर कर जाती हैI बाद में जाकर यही बातें उनके मस्तिष्क पर जोर दे सकती है और उन्हें डरा सकती हैI (image credit- Freepik)

"बात ना मानने पर भूत आकर तुम्हें डराएगा!"

आप कोशिश करते है कि भूत के दर से आपका बच्चा आपकी कहीं गई बात माने लेकिन वही डर उसके मन में बैठ जाएगा की भूत होते है जो किसी भी पल उसे डरा सकता हैI जिसका कोई अस्तित्व ही ना हो उससे आपका बच्चा बेकार में डरता रहेगाI (image credit- Freepik)

"बुरे बच्चों को अपहरण हो जाता हैI"

अपने भले ही यह बात अपने बच्चे को मजाक में कहा हो लेकिन यह उसके लिए मजाक बिल्कुल नहीं हैI इससे वह और भी सहम जाता है जो अपहरण के उपाय से बाहर की दुनिया में कदम रखने से भी कतराने लगता हैI (image credit- Freepik)

"अजनबियों से बात मत करोI"

यह बात स्वाभाविक है कि आप अपने बच्चों की सुरक्षा हेतु यह कहते हैI लेकिन यदि वह हर अजनबी से डर के मारे दूरी बनाने लगे तब वह कैसे लोगों के साथ ठीक से घुल मिल पाएगा? और उनसे कम्युनिकेट कर पाएगा? (image credit- Freepik)

पढ़ाई नहीं की तो फेल हो जाओगे

हर मां-बाप चाहता है कि उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई करे इसलिए उन्हें और पढ़ने के लिए प्रेरित करे ना ही उन्हें फेल होने का डर दिखाएI ऐसे में उनकी मन से पढ़ाई की इच्छा चली जाती है और वह विषय को ठीक से ना समझे, डर के मारे पढ़ने लगते हैI (image credit- Freepik)

"अच्छे से न पेश आए तो बोर्डिंग स्कूल भेज देंगेI"

हर बच्चे के लिए बोर्डिंग स्कूल उनके बचपन का सबसे डरावना सपना होता है और हो ही क्यों ना अपने घर वालों से दूर होने की बात से ही कौन बच्चा ना डरे? कृपया उनके मन में यह डर न बिठा कि वह किसी भी पल अपने परिवार वालों से बिछड़ सकते हैI (image credit- Freepik)

तुम्हें रास्ते से उठाकर यहां लाया गया है

बच्चे जब शैतानी करते है तब आप भले ही नाराज़गी में यह बात बोल जाते है लेकिन इस बात का आपके बच्चे के मस्तिष्क में किस हद तक असर करता है, क्या आपको पता है? इससे वह अपने परिवार से अलग महसूस करने लगता है और सबसे दूर होने लगता हैI (image credit- Freepik)