बच्चे को गले मिलना क्यों जरूरी?

माता-पिता और बच्चे के बीच में इंटिमेसी होना बहुत जरूरी है जैसे गले मिलना, किस करना, उन्हें गोद में उठाना,कडलिंग करना। आज हम जानेंगे कि बच्चों को गले मिलने के क्या फायदे हैं-

Love Hormone

गले मिलने से ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है जिसे हम 'लव हार्मोन' भी कहते हैं। इससे बच्चों के साथ एक बॉन्डिंग बनती है और प्यार की भावना पैदा होती है।

Reduce Stress

गले मिलने से बच्चों को स्ट्रेस से राहत मिल सकती है। क्योंकि इससे स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होते हैं और आपका मूड बेहतर होता है।

Regulation Of Nervous System

अगर आप बच्चे को गले मिल लेते हैं तो इससे उनका नर्वस सिस्टम रेगुलेट हो जाता है।

Empathy

गले मिलने से बच्चों के अंदर एंपैथी पैदा होती है जिससे वो दूसरों का दुख समझने में सक्षम बनते हैं और उनकी भावनाओं की वैल्यू करते हैं।

Acceptance & Support

गले मिलने से बच्चे को आपका प्यार दिखाई देता है। इससे उन्हें लगता है कि आप उन्हें स्वीकार और सपोर्ट करते हैं।

Trust

बच्चों को गले मिलने से आपके अंदर एक ट्रस्ट पैदा होता है क्योंकि आप एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो जाते हैं।

Open Communication

गले मिलने से बच्चा आपके साथ खुलकर बातचीत करने लग जाता है क्योंकि आप बच्चे और आपके बीच में कोई भी बैरियर नहीं रहने देते हैं।