माता-पिता बच्चे के साथ Generations Gap कैसे कम करें?

आजकल बहुत ही कम सालों में जेनरेशन गैप आने लगा है क्योंकि बच्चों का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है। जानें कैसे पेरेंट्स बच्चों के साथ जेनरेशन गैप को कम कर सकते हैं- (Image Credit: iStock)

उन्हें ध्यान से सुनना शुरू करें

आज की जनरेशन को अगर आप सुनते रहे हो तो आप उनके बारे में जान नहीं पाएंगे। इसलिए सबसे पहले आप उन्हें सुनना शुरू करें। (Image Credit: iStock)

अपने दिमाग को खुला रखें

आप अपने दिमाग को खुला रख कर उसके साथ डील करें। अगर वह कुछ ऐसी चीज बता रहे हैं जो आपके लिए नहीं है या आपने पहले कभी ऐसे नहीं सोचा तो उसे नेगलेक्ट मत करें(Image Credit: iStock)

जज मत करें

पहले समय में बच्चों को बहुत जज किया जाता था जो भी उनकी चॉइस या डिसीजन हैं। आज के समय में ऐसा नहीं है आप इसे बंद करें।

उन्हें सपोर्ट करें

आज के बच्चे समाज की परवाह नहीं करते हैं। वह अपनी जरूरत को प्राथमिकता देते हैं।।आप उन्हें इस जर्नी में सपोर्ट करें जो भी वह अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं।(Image Credit: iStock)

नया सीखने के लिए उत्सुक रहें

आजकल के समय में बहुत जल्दी-जल्दी डेवलपमेंट हो रहे हैं। ऐसे में आपका अपडेट रहना भी बहुत जरूरी है ताकि बच्चों के साथ आप तालमेल बना पाए। (Image Credit: iStock)

रियल रहें

आप बच्चों के जैसा बनना मत शुरू करें। आप जैसे हैं वैसे ही रहें लेकिन उनके साथ कभी मत छोड़े और उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। (Image Credit: iStock)

एक दूसरे का साथ

अगर आप बच्चों के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तब बच्चों की भी यह ड्यूटी बनती है कि वह भी ऐसे में आपका साथ दें।(Image Credit: iStock)