ऐसे सुधारें अपने बच्चे की पढ़ने की आदत

क्या आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ने पर ज्यादा ध्यान लगाए और उसकी पढ़ने बैठने की आदतें सुधर जाएँ और आपका बच्चा भी मन लगा कर पढ़े। तो आइये जानते हैं कि बच्चों को पढ़ने की आदत कैसे ठीक करें (Image Credit : Freepik)

Study Space

अपने बच्चों को पढ़ने के लिए एक अलग सा कमरा दें जहाँ उनके पढ़ने के लिए उन्हें एक टेबल चेयर दें और उस पढ़ाई की जगह पर सिर्फ पढ़ाई की चीज़ें हों। (Image Credit : Freepik)

Routine

बच्चों को एक रूटीन बनाने के लिए कह दें ऐसा करने से रूटीन के हिसाब से ही बच्चे पढ़ेंगे और खुद निर्धारित टाइम पर पढ़ने बैठ जाएं। (Image Credit : Freepik)

Encourage Your Child

अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई के मामले में प्रोत्साहित करें और हमेशा उनका मनोबल बढ़ाए ऐसा करने से बच्चे पढ़ने में ज्यादा मन लगाते हैं (Image Credit : Hindustan Times)

Make Study Enjoyable

अपने बच्चों के लिए पढ़ाई मजेदार बनाएं उन्हें रियल लाइफ बेस्ड एग्जांपल के तौर पर हर पढ़ाई की चीज़ें बताएं ऐसे उन्हें इंट्रेस्ट आयेगा। (Image Credit : Hindustan Times)

Limit Screen Time

बच्चों का फोन और टीवी देखने का समय कम कर दें क्योंकि उनको फोन की आदत लग जायेगी तो उनका स्क्रीन टाइम कम करें। (Image Credit : The Times Of India)