बच्चों को फोन से रखना है दूर तो अपनाएं यह तरीके

आजकल बच्चों में स्मार्टफोन की तरफ आकर्षण कुछ ज्यादा ही दिखता है उठे तो फोन चाहिए, खाएं तो फोन चाहिए उनका स्मार्टफोन की तरफ कुछ ज्यादा झुकाव दिखता है जो कि बच्चों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं। तो आइये जानते हैं कि बच्चों को स्मार्टफोन से कैसे दूर रखें-(Image Credit : Tribune India)

Outdoor Activities

बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी में जानें के लिए प्रोत्साहित करें जैसे की क्रिकेट, फुटबॉल, हॉर्स राइडिंग और भी बहुत तरह की एक्टिविटीज चाहे वो दोस्तों के साथ बाहर खेलना क्यों न हो इससे बच्चे इन चीजों में दिलचस्पी लेंगे और फ़ोन से दूर रहेंगे। (Image Credit : The Times Of India)

Mind Games

अपने बच्चों को माइंड गेम्स से परिचय करवाएं क्योंकि बच्चे माइंड गेम्स और पजल जैसी चीजों में एक बार दिलचस्पी लेने लगे तो उन्हें इन चीजों में बहुत इंट्रेस्ट आने लग जाता है और वो फोन से भी दूर रहेंगे। (Image Credit : Teaching Expertise)

Reading Books Habit

अपने बच्चों को कहानियों की किताब और इंट्रेस्टिंग चीजों और फैक्ट्स से रिलेटेड किताब पड़ने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि एक बार वो किताबें पढ़ना शुरू करेंगे तो वो आगे की स्टोरी जाने के लिए इच्छुक होकर और पढ़ना चाहेंगे। (Image Credit : Frontlist)

Co-Curricular Activities

आप अपने बच्चों के खाली टाइम पर उन्हें टाइम यूटिलाइज करना सिखाएं और नई-नई चीजों में उनकी रुचि जान कर उनको उन चीजों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करे ऐसे वो नई चीज सीखने में व्यस्त रहेंगे और फोन पर उनका ध्यान नहीं रहेगा। (Image Credit : Leverage Edu)

Narrate Them Motivational Stories

जब भी आप देखें कि आपका बच्चा फोन लेकर बैठ जाए तभी उन्हे कहानियां सुनाएँ ताकि उनका पूरा ध्यान आपकी कहानी पर होगा और बच्चें कहानी सुनने में व्यस्त हो जाएंगे तो वो खुद बा खुद फोन छोड़ देंगे। (Image Credit : NutSpace)