Unstable Families में बड़े हुए बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ते हैं?

परिवार की बात होने पर हमारे दिमाग में हमेशा ही अच्छी छवि आती है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। कई बार आपकी फैमिली भी टॉक्सिक होती है। आइये जानते हैं कि ऐसे माहौल में बड़े होने वाले बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ते हैं-

Suppression of Emotions

जब परिवार में बैलेंस नहीं होता है और हर समय लड़ाई झगड़ा रहता है तब बच्चे अपने इमोशंस को अंदर दबाने लग जाते हैं और बड़े होकर उन्हें खुद को व्यक्त करने में तकलीफ होती है।

Lack of Self-esteem

ऐसे बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस की बहुत कमी होती है और हमेशा ही खुद के बारे में बुरा सोचते रहते हैं।

Unhealthy Relationships

ऐसे बच्चों को दूसरों के साथ रिश्ता बनाने में भी बहुत कठिनाई होती है क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी एक हल्दी रिलेशनशिप को अनुभव नहीं किया होता है।

Negativity

वह बार-बार खुद पर सवाल उठाते रहते हैं और सेल्फ डाउट करते रहते हैं। उन्हें लगता है कि शायद मैं अच्छा नहीं हूं या मुझे कोई पसंद नहीं करेगा।

Isolation

ऐसे मामलों में बच्चे अकेले रहना शुरू कर देते हैं। वह ज्यादातर किसी से बात नहीं करते हैं और मानसिक समस्याओं से जूझने लग जाते हैं।

Abusive Behavior

यह भी हो सकता है कि ऐसे बच्चे बड़े होकर अब्यूसिव बन जाए और दूसरों का शोषण करें। इसके साथ ही वह सब्सटेंस का यूज भी करने लग सकते हैं।

Unhealthy Boundaries

इस तरीके के माहौल में बड़े हुए बच्चे दूसरों के साथ बाउंड्रीज बनाने में भी चूक जाते हैं जिस कारण वह कभी भी हेल्दी रिलेशनशिप नहीं बना पाते।