कैसे पेरेंट्स पता लगाएं की बच्चे के साथ हो रहा है गलत

बहुत बार ऐसा होता है कि बच्चों के साथ कुछ बुरा हो रहा होता है जैसे कोई परेशान कर रहा है लेकिन वो इसके बारे में किसी के साथ शेयर नहीं करते। जानें माँ-बाप कैसे पता लगा सकते हैं-

व्यवहार में बदलाव

हर बच्चे का एक अपना व्यवहार होता है लेकिन जब बच्चा वैसे व्यवहार नहीं करता है जैसे वो आमतौर पर करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि उसके साथ जरूर कुछ हो रहा है।

खेल-कूद में ध्यान न लगना

जब बच्चा खेलकूद पर ध्यान ना दे तो यह खुशी की बात नहीं है बल्कि आपको इस बात पर अब चिंता करने की और उसके साथ समय व्यतीत करने की जरूरत है।

पढ़ाई में ध्यान न लगना

कई बार हम बच्चे पर गुस्सा होने लग जाते हैं कि वह पढ़ाई में ध्यान क्यों नहीं दे रहा है लेकिन इसके पीछे कोई खास वजह भी हो सकती है।

दोस्तों के साथ न घुलना-मिलना

जब बच्चा दोस्तों के साथ बातचीत नहीं करता है, उनको अवॉइड करता है और ना ही उनके बीच घुलता-मिलता है तब भी जरूर इसके बारे में पता करना चाहिए कि ऐसा क्यों कर रहा है।

अकेले रहना

बच्चों का अकेले रहना किसी भी तरीके से ठीक नहीं है और जब बच्चा अपने परिवार और दोस्तों के बीच ना जाकर अकेले रहने को प्राथमिकता देता है तो जरूर वह किसी परिस्थिति से गुजर रहा है।

स्क्रीन टाइम

स्क्रीन के साथ जुड़े रहना, दोस्तों से बात न करना हैं और परिवार के साथ कोई बात न करना हैं तब बच्चा जरूर किसी चीज से परेशान है।

शारीरिक सेहत में ख़राबी

जब बच्चे मानसिक तौर से किसी बात पर परेशान होते हैं तो उसके शारीरिक सेहत में भी बदलाव आने लग जाते हैं। वो ज्यादा बीमार रहने लग जाते हैं।