पेरेंट्स के कुछ अनोखे लॉजिक
आज हम चाहेंगे पेरेंट्स के कुछ ऐसे लॉजिक के बारे में जो केवल उन्हीं तक रहता है और उन्हीं के लिए सही होता है क्योंकि जब यह चीज सबके बीच में आती है थोड़ी सिचुएशन कन्ज्यूरिंग हो जाती है (image credit - The Asian parents)
आज हम चाहेंगे पेरेंट्स के कुछ ऐसे लॉजिक के बारे में जो केवल उन्हीं तक रहता है और उन्हीं के लिए सही होता है क्योंकि जब यह चीज सबके बीच में आती है थोड़ी सिचुएशन कन्ज्यूरिंग हो जाती है (image credit - The Asian parents)
बहुत बार पेरेंट्स ही कह देते हैं कि वह हमें फ्यूचर के लिए फुल सपोर्ट करेंगे अगर वह फील्ड उनको पसंद आई तभी हम उसमें अपना फ्यूचर बना सकते हैं क्योंकि उनका अप्रूवल बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है (image credit - The r46 Times)
कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि पैरंट्स आपके साथ समय नहीं पीता पाते इसीलिए वह आपको अपने साथ कुछ समय बिताने के लिए कहते हैं पर वही समय होता है जब मैं आपको क्रिटिसाइज करने लगते हैं (image credit - The expert editor)
बचपन से ही हमें घरों में सिखाया जाता है कि किसी भी अनजान इंसान से हमें दूर रहना चाहिए पर जैसे ही बड़े होते हैं पेरेंट्स किसी अनजान के साथ हमारा रिश्ता तय कर देते हैं जिसके लिए बहुत बार बच्चों की सहमति भी नहीं मांगी जाती (image credit - siasat)
बहुत बार लड़कियों को यह कह दिया जाता है कि वह अपना घर संभालने के लिए बहुत ही आगे पुरानी लड़की के लिए रिश्ता आता है भी करते जाता है और उसके बाद शादी भी हो जाती है (image credit - Lawnow magazine)
समझ में बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों की बात ना सुनकर सोसाइटी में कहीं-कहीं बातों पर ध्यान देते हैं जिस वजह से बहुत बार में गलतफहमी के शिकार हो जाते है (image credit - Freepik)
{{ primary_category.name }}