क्या करें अगर आपका बच्चा है किताबी कीड़ा?

जब आपका बच्चा पूरा दिन किताबों में लगा रहे और चलते-फिरते किताबों के बारे में ही सोचे तो वो किताबी कीड़ा बन चुका है। ऐसे बच्चे की इंटेलिजेंस तो होती है लेकिन उनकी फिजिकल हेल्थ नेगटिवेली इम्पैक्ट होती है। (Image Credit: Pinterest)

Talk To Them

अगर आपका बच्चा किताबी कीड़ा है तो आपके लिए ज़रूरी है कि आप अपने बच्चे को समय दें और उसके साथ बैठ कर बातचीत करें। इससे उनका ध्यान थोड़े समय के लिए किताबों से दूर होगा और आपके साथ बांड स्ट्रांग होगा। (Image Credit: Pinterest)

Help Them To Socialize

अपने बच्चे को नए फ्रेंड्स बनाने और सोशल होने में मदद करें। इससे उनको सोशल स्किल्स इम्प्रूव होंगी। उनके फ्रेंड्स को घर पर इन्वाइट करें इससे उन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मेल-जॉल बढ़ाने का मौका मिलेगा। (Image Credit: Pinterest)

Inspire To Go Outside

अपने बच्चे को घर से बाहर ताज़ी हवा और नेचर के साथ समय बिताने के लिए मोटीवेट करें और उन्हें बताएं कि कुछ देर किताबों से दूर नेचर में बैठने से माइंड फ्रेश होता है, जिससे हमें अगले दिन काम करने की एनर्जी मिलती है। (Image Credit: Pinterest)

Physical Activities

अपने बच्चे को किताबों से थोड़ा समय निकाल कर दूसरी एक्टिविटीज़ करने के लिए इंस्पायर करें। उन्हें अंदर बैठे रहने के नुकसान और फिजिकली एक्टिव होने के बेनिफिट्स के बारे में समझाएं। (Image Credit: Pinterest)

Puzzle Solving

अगर आपका बच्चा किताबी कीड़ा बनता जा रहा है तो उन्हें कुछ पज़ल्स देकर सॉल्व करने के लिए कहें। इस तरह उनका ध्यान किताबों से भटकेगा और वे किसी और चीज़ के बारे में सोच पाएंगे। इससे उनका झुकाव दूसरी एक्टिविट्स की तरफ होगा। (Image Credit: Pinterest)