क्या करें अगर आपका बच्चा है किताबी कीड़ा?
जब आपका बच्चा पूरा दिन किताबों में लगा रहे और चलते-फिरते किताबों के बारे में ही सोचे तो वो किताबी कीड़ा बन चुका है। ऐसे बच्चे की इंटेलिजेंस तो होती है लेकिन उनकी फिजिकल हेल्थ नेगटिवेली इम्पैक्ट होती है। (Image Credit: Pinterest)