बच्चों के लिए Curricular Activities क्यों जरूरी?

पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज बच्चों के लिए बहुत जरूरी हैं। जहाँ पढ़ाई से बच्चे का मानसिक विकास होता है, वहीं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज बच्चों के ओवरऑल ग्रोथ में हिस्सा डालती हैं। चलिए इसके कुछ फायदे जानते हैं-(Image Credit: Pinterest)

Have fun

बच्चे लगातार पढ़ाई करने से भी बोर हो जाते हैं। जब एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेते हैं, इससे उन्हें मजा आने लगता है जिसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पॉजिटिव दिखता है।(Image Credit: Pinterest)

Teamwork

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से बच्चों के अंदर टीमवर्क की भावना भी आती है, जैसे बच्चे जब खेलों में भाग लेते हैं तब उन्हें वहां पर टीम के साथ परफॉर्म करना पड़ता है। क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बेसबॉल और बास्केटबॉल जैसी टीमवर्क गेम्स इसकी उदहारण है। इसके अलावा अगर बच्चे डांस और म्यूजिक भी कर रहे हैं उसमें भी टीमवर्क शामिल होता है। (Image Credit: Pinterest)

Self confidence

बच्चों के अंदर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है। कई बार बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं तो करिकुलर एक्टिविटीज में अच्छा करके उनके अंदर आत्मविश्वास आ जाता है कि वो कुछ तो लाइफ में कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Good communication

कंपीटीशन में परफॉर्म करने से बच्चों के अंदर अच्छे बातचीत के गुण पैदा होते हैं, जैसे डिबेट, स्पीच, डिक्लेमेशन और पोयम कंपटीशन आदि। इसलिए बच्चों को ऐसी चीजों में जरूर भाग लेने चाहिए।(Image Credit: Pinterest)

Time management

पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी एक्टिविटीज करने से भी बच्चे टाइम मैनेजमेंट सीखते हैं । जब बच्चा पढ़ाई के साथ और काम भी करेगा, वह अपने आप टाइम मैनेजमेंट सीखेगा क्योंकि उसे दोनों चीजों को मैनेज करना पड़ेगा। (Image Credit: Pinterest)