क्यों बच्चे की सवाल पूछने की आदत को खत्म नहीं करना चाहिए?
क्सर छोटी उम्र में जब बच्चा हमसे सवाल पूछता है तो हमें अच्छा नहीं लगता है और पेरेंट्स उसे चुप करा देते हैं।आइये जानते हैं कि हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए-(Image Credit: Freepik)
क्सर छोटी उम्र में जब बच्चा हमसे सवाल पूछता है तो हमें अच्छा नहीं लगता है और पेरेंट्स उसे चुप करा देते हैं।आइये जानते हैं कि हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए-(Image Credit: Freepik)
अगर हम बच्चों को सवाल नहीं पूछने देते तो उनमें चीजों की जानने की इच्छा खत्म हो जाती है और वह नई चीजों पर ध्यान नहीं करते हैं।(Image Credit: Freepik)
अगर हम सवाल नहीं पूछते हैं तो इससे बच्चों की जानकारी सीमित रहती है जिसके कारण उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है।(Image Credit: Freepik)
बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग डिवेलप होनी चाहिए ताकि हम किसी भी चीज पर आंख बंद करके विश्वास न कर सके लेकिन सवाल ना पूछने से कारण यह डिवेलप नहीं हो पाती। (Image Credit: Freepik)
जब आप बच्चों को सवाल नहीं करने देते तो इससे वो अपनी इनफॉरमेशन दूसरों को शेयर नहीं कर पाते हैं ना उसकी ले पाते हैं तो इसे हम लिमिटेड रह जाते हैं। (Image Credit: Freepik)
कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए ग्रोथ माइंडसेट होना बहुत जरूरी है लेकिन ऐसा सिर्फ सवाल पूछने से ही आता है। (Image Credit: Freepik)
लाइफ में लेटरल थिंकिंग बहुत जरूरी है। इसके लिए आपके दिमाग का खुला रहना बहुत जरूरी है और सवाल न पूछने से हम अपने दिमाग को बंद कर देते हैं। (Image Credit: Freepik)
जब हम बच्चों को सवाल पूछने नहीं देते हैं तब हम उनकी हर तरीके की ग्रोथ को में बाधा डाल रहे हैं। हम उनकी सक्सेस में बैरियर बन जाते हैं। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}