क्यों बच्चे की सवाल पूछने की आदत को खत्म नहीं करना चाहिए?

क्सर छोटी उम्र में जब बच्चा हमसे सवाल पूछता है तो हमें अच्छा नहीं लगता है और पेरेंट्स उसे चुप करा देते हैं।आइये जानते हैं कि हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए-(Image Credit: Freepik)

Encourages Curiosity

अगर हम बच्चों को सवाल नहीं पूछने देते तो उनमें चीजों की जानने की इच्छा खत्म हो जाती है और वह नई चीजों पर ध्यान नहीं करते हैं।(Image Credit: Freepik)

Boost Confidence

अगर हम सवाल नहीं पूछते हैं तो इससे बच्चों की जानकारी सीमित रहती है जिसके कारण उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है।(Image Credit: Freepik)

Critical Thinking

बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग डिवेलप होनी चाहिए ताकि हम किसी भी चीज पर आंख बंद करके विश्वास न कर सके लेकिन सवाल ना पूछने से कारण यह डिवेलप नहीं हो पाती। (Image Credit: Freepik)

Sharing Of Information

जब आप बच्चों को सवाल नहीं करने देते तो इससे वो अपनी इनफॉरमेशन दूसरों को शेयर नहीं कर पाते हैं ना उसकी ले पाते हैं तो इसे हम लिमिटेड रह जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Growth Mindset

कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए ग्रोथ माइंडसेट होना बहुत जरूरी है लेकिन ऐसा सिर्फ सवाल पूछने से ही आता है। (Image Credit: Freepik)

Lateral Thinking

लाइफ में लेटरल थिंकिंग बहुत जरूरी है। इसके लिए आपके दिमाग का खुला रहना बहुत जरूरी है और सवाल न पूछने से हम अपने दिमाग को बंद कर देते हैं। (Image Credit: Freepik)

Barrier In Growth

जब हम बच्चों को सवाल पूछने नहीं देते हैं तब हम उनकी हर तरीके की ग्रोथ को में बाधा डाल रहे हैं। हम उनकी सक्सेस में बैरियर बन जाते हैं। (Image Credit: Freepik)