Household Chores: बच्चों को घर के काम क्यों सिखाएं?

हमारे समाज में सदियों से घर का काम सिर्फ औरतों की जिम्मेदारी ही बताया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमें बचपन से ही बच्चों को इसकी आदत डालनी चाहिए। चलिए जानते हैं कि यह बच्चों के लिए क्यों जरूरी है? (Image Credit: Freepik)

Life-Skill

घर का काम एक लाइफ स्किल है। आपको लाइफ जीने के लिए कुछ काम आने चाहिए। (Image Credit: Freepik)

You Get Help

अगर आप बच्चों को घर का काम सिखाते हैं तो इससे आपको भी मदद मिलेगी। आपका भी बहुत सारा काम आसान हो जाएगा और बच्चे भी आपके साथ-साथ काम सीख जाएंगे। (Image Credit: Freepik)

Become Independent

अगर बच्चे बचपन से ही घर का काम सीख लेते हैं तो बड़े होकर अगर घर से बाहर मां-बाप से अलग रहते हैं तो उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। (Image Credit: Freepik)

Indulge In Family

घर का काम करने से बच्चे जिम्मेदारी को समझने लगते हैं। वह अपनी जिम्मेदारियां थोड़ी-थोड़ी उठाने लग जाते हैं। इसके साथ ही वे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ भी शामिल होते हैं। (Image Credit: Freepik)

Value Their Parents

घर का काम बच्चों को सिखाने से उनका घर की तरफ ध्यान जाता है। उन्हें समझ आता है कि हमारे पेरेंट्स हम हमारे लिए कितना करते हैं और वो आपके एफर्ट्स की वैल्यू करने लगते हैं। (Image Credit: Freepik)

Learn Other Skills

घर का काम सीखने से बच्चों के अंदर अन्य स्किल भी पैदा होते हैं जैसे वो प्लानिंग करना सिखाते हैं, एक साथ ज्यादा चीजों को मैनेज करते हैं और टाइम मैनेजमेंट भी करते हैं। (Image Credit: Freepik)

Decision-making

घर का काम करते समय बच्चों को छोटे-छोटे फैसले लेने पड़ते हैं। इससे उनमें डिसीजन मेकिंग स्किल भी पैदा होते हैं। (Image Credit: Freepik)