मां-बाप और बच्चों के बीच Boundaries क्यों होनी चाहिए?

पेरेंट्स और बच्चों के बीच में बाउंड्रीज होना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत कम लोग इसे समझ पाते हैं। आईए जानते हैं कि ऐसा क्यों होना चाहिए- (Image Credit: iStock)

खुद चीजों को करना सीखते हैं

जब पेरेंट्स और बच्चों के बीच में हेल्दी बाउंड्रीज होती है तब बच्चों की मां-बाप पर निर्भरता कम हो जाती है और वह खुद चीजों को करना सीखते हैं। (Image Credit: iStock)

डिसीजन मेकिंग स्किल पैदा होते हैं

पेरेंट्स और बच्चों के बीच में बाउंड्रीज विकसित करने पर बच्चों के अंदर डिसीजन मेकिंग स्किल पैदा होते हैं जिससे वह छोटे-छोटे डिसीजंस लेना शुरू कर देते हैं। (Image Credit: iStock)

प्राइवेसी को खतरा नहीं होता है

बच्चों के साथ जब पेरेंट्स बाउंड्री बनाते हैं तब उनकी प्राइवेसी को खतरा नहीं होता है। वह अपना मी टाइम एंजॉय कर सकते हैं। (Image Credit: iStock)

इंडिविजुअलटी कायम रहे

पेरेंट्स और बच्चों के बीच में बाउंड्रीज होना इसलिए भी जरूरी है ताकि बच्चों की इंडिविजुअलटी कायम रहे और वो अपने लेवल पर भी कुछ चीजों को कर सके। (Image Credit: iStock)

एडल्टहुड के लिए तैयार होते हैं

कई बार पेरेंट्स यह भूल जाते हैं कि बच्चों ने बड़े भी होना है और उनका हर काम करते रहते हैं लेकिन बाउंड्री एस्टेब्लिश करने से वो एडल्टहुड के लिए तैयार होते हैं। (Image Credit: iStock)

जिम्मेदारियां को समझने लग जाते हैं

जब हम बच्चों के साथ बाउंड्रीज बनाते हैं तब वह अपनी जिम्मेदारियां को समझने लग जाते हैं जिससे बड़े होकर वो उनसे भागते नहीं हैं। (Image Credit: iStock)

हेल्दी रिलेशनशिप पैदा होता है

बच्चे और पेरेंट्स के बीच में एक हेल्दी रिलेशनशिप पैदा होता है जिसमें बच्चे की इंडिविजुअलटी भी कायम रहती है और वह पेरेंट्स को डिजरिस्पेक्ट भी नहीं करते हैं। (Image Credit: iStock)