बच्चे के लिए Quality Time क्यों जरूरी?

आजकल के बच्चों की सबसे बड़ी शिकायत यही है की मां-बाप उनके साथ समय नहीं देते हैं। इसके कारण वो अकेला महसूस नहीं करते हैं। आईए जानते हैं कि मां बाप को बच्चों के साथ समय क्यों व्यतीत करना चाहिए-(Image Credit: Freepik)

बच्चे आपके साथ कंफर्टेबल होते हैं

जब मां-बाप बच्चों के साथ अच्छा साथ समय व्यतीत करते हैं तब उनका बच्चों के साथ गैप काम हो जाता है और वो भी उनके साथ कंफर्टेबल महसूस करते हैं। (Image Credit: Freepik)

बच्चे अकेला महसूस नहीं करते

जब मां-बाप बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हैं तब बच्चों को यह लगता है की मां-बाप उनके लिए हैं। इससे वो अकेलेपन का शिकार नहीं होते हैं। (Image Credit: Freepik)

बातें नहीं छुपाते

बहुत बार मां-बाप बच्चों के साथ बैठते ही नहीं है। इसके कारण वो उनसे बातें छुपाने लग जाते हैं और किसी गहरे संकट में पड़ जाते हैं लेकिन बातचीत करने से ऐसा नहीं होता है।(Image Credit: Freepik)

ग्रोथ और डेवलपमेंट

मां बाप के साथ समय व्यतीत करने से बच्चों की मानसिक और शारीरिक ग्रोथ और डेवलपमेंट होती है क्योंकि उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।(Image Credit: Freepik)

बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है

जब मां बाप का सहारा और प्यार दोनों ही बच्चों के साथ होता है तब उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है क्योंकि वह खुद को अकेला नहीं महसूस करते हैं। (Image Credit: Freepik)

मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है

जब बच्चों का मां-बाप के साथ अच्छा बॉन्ड बनता है तब उनकी मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है और वह किसी तरह के डिप्रेशन और ट्रॉमा में नहीं जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

गलत संगत से बचते हैं

जब बच्चों को घर पर पूर्ण रूप से महत्वता मिलती है तो उनकी वैल्यू बड़ जाती है और बच्चे बाहर किसी गलत संगत से पढ़ने में बच जाते हैं क्योंकि मां-बाप की गाइडेंस साथ होती है। (Image Credit: Freepik)