Parents को परफेक्ट क्यों नहीं बनने की जरूरत
पेरेंट्स के उपर परफेक्ट बनने का अलग दबाव होता है। उन्हें लगता है हमारी तरफ से कोई गलत नहीं होनी चाहिए लेकिन यह गलत है। चलिए जानें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए- (Image Credit: Freepik)
पेरेंट्स के उपर परफेक्ट बनने का अलग दबाव होता है। उन्हें लगता है हमारी तरफ से कोई गलत नहीं होनी चाहिए लेकिन यह गलत है। चलिए जानें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए- (Image Credit: Freepik)
जब आप परफेक्ट बनने की कोशिश करते हैं तो इससे बच्चे के उपर प्रेशर पड़ता है। उसे लगता है मुझसे भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए। (Image Credit: Freepik)
बच्चे गलतियों से ही सीखते हैं। जब पेरेंट्स की तरफ से उन्हें यह इशारा जाएगा कि गलती नहीं करनी है तब वो नया कुछ नहीं सीख पाएंगे।(Image Credit: Freepik)
माता-पिता को भी परफेक्ट बनने की जरूरत है। अगर आप से कुछ गलत हो जाता है तो यह बड़ी बात नहीं है।(Image Credit: Freepik)
बच्चों के सामने परफेक्ट बनने कि बजाय आप आप उन्हें प्यार और साथ दें। इससे उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने में हिम्मत मिलेगी। (Image Credit: Freepik)
जब हम जिंदगी में परफेक्ट बनने का सोच लेते हैं तब हम कुछ भी नया नहीं सीख पाते हैं। इससे हम जिंदगी में रुक जाते हैं।(Image Credit: Freepik)
जब आप परफेक्ट बनने कि बजाय रियल होने को पहल देते हैं तब आप खुद को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसे आप हैं। इससे बच्चे भी वहीं सीखते हैं। (Image Credit: Freepik)
हम सब यूनिक और अलग हैं। इसलिए Perfection की परिभाषा भी सभी की अलग है। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}