Women Safety: अपनी सुरक्षा के लिए पर्स में जरूर रखें यह चीजें

कई बार महिलाओं को अकेले किसी काम से निकलना होता है और ऐसे में कुछ चीजें जो उनको अपने पर्स में रखना चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। आइये जानते हैं कौंन सी हैं वो चीजें-(Image Credit: Defense Ninjas)

Pepper Spray

अगर आप कहीं बाहर अकेले जा रहे हैं तो पर्स में पेपर स्प्रे जरूर रखें। अगर आपको कोई परेशान करता है या आपसे बदतमीजी करता है तो आप उन पर पेपर स्प्रे छिड़क सकते हैं जिससे उनके आँखों मे दर्द होगा और वह आंखे खोल नहीं सकेगा और आपको भागने का काफी समय मिलेगा। (Image Credit: Seniority)

Keys

आप अपने साथ चाबी जरूर रखें जो दुश्मनों पर अटैक करने मे मदद करेगी। आप चाबी को अपने हाथों मे इस तरह पकड़े की आपका पंच काफी ताकतवर पंच बन जाए। (Image Credit: The Martialist)

Whistle

अक्सर आप अकेले होते हैं तो अटैकर इसका फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको लगे की कोई आप पर अटैक करने वाला है तो आप सीटी का इस्तेमाल करके बाकियों की मदद ले सकते हैं और उन अटैकर को डरा सकते हैं। (Image Credit: iStock)

Lighter

लाइटर पर्स मे रखना काफी फायदा दे सकता है। अगर आप पर कोई अटैक करता है और आप उसे कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो आप लाइटर से उसे जला सकते हैं जिससे वह खुद पीछे हट जाएगा और आप भाग सकते हैं। (Image Credit: Wish)

Ink Pen

इंक पेन काफी ज्यादा पॉइन्टिड होता है और ऐसे मे आप इसका इस्तेमाल अपने दुश्मनों पर वार करने के लिए कर सकते हैं और आसानी से बच के निकल सकते हैं। (Image Credit: IndiaMART)