पब्लिक ट्रांसपोर्ट में होने वाले अपराधों से महिलाएं कैसे रहें सुरक्षित

हमारे देश में महिलाओं के लिए सेफ्टी इसूज आज भी हैं। दुनिया इतनी आगे बढ़ चुकी है बावजूद इसके आज भी महिलाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है वे अक्सर सेफ नहीं फील करती हैं। आइये जानते हैं ऐसे में क्या करें(Image Credit-Unsplash)

अपना रूट पहले से डिसाइड करें

अपने रूट पर पहले से ध्यान दें। अच्छी रोशनी वाले और बिजी रूट चुनें और उन क्षेत्रों से बचने का प्रयास करें जो ज्यादा अपराध दर के लिए जाने जाते हैं। (Image Credit-Unsplash)

पीक आवर्स के दौरान यात्रा करें

अगर संभव हो तो दिन के सबसे व्यस्त समय के दौरान यात्रा करें जब आसपास अधिक लोग हों। लोगों के मौजूद होने पर अपराधियों द्वारा हमला करने की संभावना कम होती है।(Image Credit-Unsplash)

अच्छी रोशनी वाले स्टॉप और स्टेशनों का उपयोग करें

अच्छी रोशनी वाले स्टॉप या स्टेशनों पर अपने ट्रांसपोर्ट की प्रतीक्षा करें। अंधेरे या सुनसान इलाकों में खड़े होने से बचें।(Image Credit-Unsplash)

जागरूक रहें

अपने आस पास की चीजों पर ध्यान दें। हेडफ़ोन या बहुत ज्यादा फ़ोन इस्तेमाल जैसी चीजों से बचें। अपने आस पास के प्रति जागरूक रहने से आपको किसी आने वाले खतरे को नोटिस करने में मदद मिलती है।(Image Credit-Unsplash)

आपातकालीन डोर्स और अलार्म्स के बारे में जानें

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाने पर आपातकालीन डोर्स और अलार्म के स्थान से खुद को परिचित करें। ये समस्या के समय आपके काम आ सकते हैं।(Image Credit-Unsplash)

अपने आप पर भरोसा रखें

अगर कुछ सही नहीं लगता है तो अपनी सोच पर भरोसा करें और उसके अनुरूप काम करें। ऐसी स्थिति से दूर रहें जो आपको असहज करती हो।(Image Credit-Unsplash)

पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े और महिला सुरक्षा के हेल्प लाइन नंबर याद रखें

जब आप डेली बाहर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा कर रही हों तो अपने एरिया के महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और परिवहन विभाग के हेल्प लाइफनंबर्स से खुद को अवगत कराएँ।(Image Credit-Unsplash)