Women Safety Tips: अकेले रहने वाली महिलाओं के लिए सेफ्टी टिप्स

कई महिलाएं अपने काम के सिलसिले में या पढ़ाई के लिए बाहर चली जाती हैं जहाँ उन्हें अपने परिवार से दूर और एक नए शहर में अकेले घर में रहना होता है। ऐसे में उन्हें कई बातें याद रखनी चाहिए जिससे वह हमेशा सुरक्षित रहें। (Image Credit: The Womens Journal)

Install Security Systems at your home

आप जहाँ रहते हैं उस घर मे CCTV कैमरा लगवा सकते हैं जिससे आपको पता रहे कि आपकी गैरमौजूदगी मे कब कौन आता जाता रहता है। आप अपने दरवाजे पर आई व्यूवर लगवा सकते हैं जिससे आप दरवाजा खोलने से पहले उसके द्वारा देख सकें कि बाहर कौन है। (Image Credit: Security Picks)

Know Your Neighbours

आप अपने आस पास रहने वाले लोगों के बारे मे जाने, अपने पड़ोसियों से बात करें और समझें वह कैसे लोग हैं। इससे आप अपने पड़ोसियों को जान पाएंगे और साथ ही काफी मदद भी मिलेगी। (Image Credit: ICICI Lombard)

Keep Your Home well lit

आप अपने घर पर लाइट जला कर रखें खास कर रात में या अगर आप बाहर हो तो जिससे बाकियों को लगेगा की घर पर कोई है जब आप न भी रहें। (Image Credit: Pinterest)

Make sure to close the door properly

ध्यान रहे कि आप दरवाजा अच्छे से बंद रखें चाहे आप बाहर जा रहे हों या घर में आए हों। यह काफी जरूरी है क्योंकि इससे आपका घर सुरक्षित रहता है। (Image Credit: iStock)

Double Door

आप हमेशा बाहर वाला दरवाजा बंद रखें और अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आता भी है तो सिर्फ अंदर का दरवाजा ही खोलें जिससे कोई गलत इंसान आपके घर जबरदस्ती ना घुस सके। (Image Credit: Housing)