स्कूल में लडकियों को सेल्फ डिफेंस सिखाना क्यों है ज़रूरी

स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के अलावा भी बहुत सी चीज सिखाई जाती हैं पर अभी भी बहुत से स्कूल है जहां पर सेल्फ डिफेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, इस वेब स्टोरी में जानेंगे कि सभी बच्चों को सेल्फ डिफेंस सीखना क्यों है जरूरी (image credit - Study International)

वुमन एंपावरमेंट को बढ़ाने में सहायता करता है

सेल्फ डिफेंस वुमन एंपावरमेंट में बहुत मदद करता है जिससे एक महिला को खुद की रक्षा के प्रति जिम्मेदारी का पता चलता है और वह इस जिम्मेदारी को भली भाती निभाना भी सिखते हैं (Image Credit - The New Indian Express )

ये सब को इंडिपेंडेंट बनाता है

यह लडकियों को इंडिपेंडेंट बनाता है जो बहुत ही जरूरी है, और उनका यह पता लगना भी जरूरी है कि यह कोई फिल्मी दुनिया नहीं है यहां उन्हें खुद अपनी रक्षा करनी पड़ेगी और वह कभी भी दूसरों पर निर्भर नहीं हो सकते (image credit - Frontlist)

जागरूक करता है

बच्चों को खुद की रक्षा के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है, सेल्फ डिफेंस के कारण वह किसी भी सिचुएशन में खुद की रक्षा खुद कर सकते हैं और वह अपने साथ दूसरों की भी सहायता कर सकते हैं (image credit - Telegram India)

आत्मविश्वास बढ़ता है

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ना बहुत जरूरी है जिससे उनका खुद पर भरोसा बढ़ेगा और वह बहुत आसानी से बिना डरे सबका सामना कर पाएंगे और अपने साथ दूसरों की भी सुरक्षा करेंगे (image credit - karate sikho)

यह लाइफ स्किल की तरह जीवन भर हमारी मदद करता है

सेल्फ डिफेंस को सीखने की कोई उम्र नहीं होती और इसको प्रयोग करने की भी कोई निश्चित उम्र नहीं होती यह जीवन भर किसी भी जीवन के पड़ाव में आपकी मदद कर सकता है और आपकी पर्सनल सेफ्टी का भी आप ध्यान रख सकते हैं (image credit - DNA Indian)