कैब में ट्रैवल करते समय महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल

महिलाओं को घर से निकलते वक्त और घर में हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए आजकल के समय में किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए यदि बात कैब से ट्रैवल करने की आई तो सबको डर लगता है इसलिए आज हम जानेंगे कैब में ट्रैवल करते समय किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए (image credit - madrascarrent.com)

इमरजेंसी कांटेक्ट तैयार रखें

कैब में ट्रैवल करते समय, हमेशा अपने फोन में इमरजेंसी कांटेक्ट तैयार रखना चाहिए जिससे कोई भी मुसीबत पढ़ने पर हम तुरंत उस नंबर पर कॉल कर सकें और जल्द से जल्द हमारी सहायता हो पाए वह इमरजेंसी नंबर किसी भी रिश्तेदार या मददगार इंसान का हो सकता है (image credit - the new york times)

नंबर प्लेट की फोटो लें

कब में ट्रैवल करते समय सबसे पहले उसे कैब के नंबर प्लेट की फोटो लें और वह फोटो अपने फैमिली मेंबर्स को सेंड करें जिसे आपकी फैमिली मेंबर्स को पता हो कि आप किस गाड़ी में ट्रेवल कर रहे हैं जिससे आगे किसी भी परिस्थिति में उन्हें पता लगाने में कोई परेशानी ना हो (image credit - www.uber.comp)

पर्सनल इनफॉरमेशन ना शेयर करें

किसी भी अनजान व्यक्ति से थोड़ी बहुत बात करना सामान्य है पर उसे अधिक किसी को जानकारी देना आपके लिए बुरा भी हो सकता है हमें किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी नहीं बतानी चाहिए जिसे सामने वाली व्यक्ति हमारे बारे में सब पता चल सके (image credit - unsplash)

रास्ते के लिए बहुत बार लोकल लोगों की एडवाइस लें

यदि आप कभी किसी नई जगह से ट्रैवल करते हैं या अगर आपको रास्ते के बारे में कुछ पता नहीं होता तो आपको वहां के लोकल लोगों की सलाह लेना चाहिए हमेशा अपने कैब ड्राइवर और अपने फोन के मैप पर निर्भर नहीं होना चाहिए (image credit - istock)

हमेशा अलर्ट रहें

हमेशा ट्रैवल करते समय महिलाओं का अलर्ट रहना बहुत जरूरी होता है कौन सा रास्ता सही है और कौन सा रास्ता गलत है इसका पता होना भी बहुत जरूरी है जिससे क्या ड्राइवर पर आशंका होने पर ही वह उन्हें रोक पाए (image credit - File Image)