महिलाओं के ब्रेस्ट क 5 बातें जो बिल्कुल नॉर्मल हैं

महिलाओं के शरीर का एक बेहद ही अहम हिस्सा होता है स्तन। बदलती लाइफस्टाइल, मेंस्ट्रुएशन साइकिल और बढ़ती उम्र के साथ आपके स्तन में कुछ बदलाव आते हैं। लेकिन कौन से बदलाव नॉर्मल है और चिंताजनक नहीं है यह जाना बेहद आवश्यक है। ( Image Credits: Freepik )

Nipple Color Varies

महिलाओं के निपल्स का कलर लाइट पिंक से लेकर डार्क ब्राउन के बीच में हो सकता है। कलर को लेकर कभी-कभी महिलाएं घबरा जाती हैं कि कहीं यह खतरनाक तो नहीं लेकिन निपल्स का कलर अलग-अलग हो सकता है। अगर आपकी निप्पल का कलर लाइट पिंक से लेकर ब्राउन के बीच में है तो यह बिल्कुल नॉर्मल है। ( Image Credits: Pinterest)

One Boob Is Bigger Than The Other

अगर आपका एक स्तन दूसरे से बड़ा है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं। सभी महिलाओं के स्तन का साइज एक दूसरे से थोड़ा अलग होता है कई बार महिलाएँ इस बात पर ध्यान नहीं देती लेकिन यदि दोनों स्तन के साइज में थोड़ा डिफरेंस है तो यह बिल्कुल नॉर्मल है। ( Image Credits: Freepik)

Stretch Marks On Boobs

यदि आपके स्तन पर स्ट्रेच मार्क्स है तो उसमें घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं. प्यूबर्टी के दौरान आपकी बॉडी में हुए हार्मोनल चेंजेज, बढ़ते वजन यह स्तन पर स्ट्रेच मार्क से कुछ कारण हो सकते हैं और इसे लेकर आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। ( Image Credits: Freepik)

Sore Boobs

यदि आपके ब्रेस्ट में पेन हो रहा है तो उसके पीछे कई कारण हो सकता है जैसे पीरियड्स का नजदीक आना या फिर का ज्यादा इंटेक करना एक्सरसाइज ना करना उन फिटेड ब्रा पहनना। स्तन में पेन होना नॉर्मल है लेकिन अगर यह ज्यादा देर तक रहे तो आपको डॉक्टर को कंसल्ट करना चाहिए। ( Image Credits: Freepik)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)