Healthy Kidney: किडनी की अच्छी सेहत के लिए क्या खाना चाहिए

किडनी खराब होने से आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप सही तरीके से खाना पीना नही करते हैं तो आपकी किडनी खराब हो सकती है जिससे आपकी हैल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। तो आइये जानते है किडनी की हैल्थ के लिए हमें कौन से फूड्स खाने चहिए। ( Image Credit : The Economic Times)

Red Grapes

लाल अंगूर में भरपुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं और इसमें प्रेजेंट होता है एंटीऑक्सीडेंट गुण जो कि इंफ्लेमेशन कम करने में सहायक होता है और आपको किडनी स्टोन्स होने से भी बचाता है। इसमें प्रेजेंट पोषक तत्व किडनी में होने वाली समस्या से बचाने में लाभकारी होते हैं। (Image Credit :Livestrong.com)

Cabbage

पत्तागोभी को विटामिन का बड़ा सोर्स माना जाता है क्यूंकि इसमें विटामिन के, विटामिन सी और भी कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं। पत्ता गोभी आपकी किडनी में हो रहे किसी भी तरह के डैमेज को होने से रोकता है और यह किडनी के लिए बहुत लाभकारी होता है। (Image Credit :Cleveland Clinic Health Essential)

Red Bell Pepper

लाल शिमला मिर्च सिर्फ खाने का स्वाद नही बढाता यह भी पोषक तत्वों से भरपूर है और इसमें पोटेशियम की मात्रा कम होती है तो यह किडनी के लिए बहुत की गुणकारी माना जाता है। ( Image Credit : Grow it Organically)

Radish

मूली का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है और डायबिटीज कंट्रोल में रहने के कारण हमारी किडनी भी हेल्दी रहती है। मूली को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है और यह किडनी के स्वस्थ के लिए बहुत अच्छा होता है। ( Image Credit : Online Meat Shop In Trichy)

Papaya

पपीता अनेक प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है और साथ ही साथ इसमें प्रेजेंट होता है एंटी ऑक्सीडेंट गुण जो कि किडनी के स्वस्थ के लिए अच्छा होता है। पपीता का सेवन करने से आपकी किडनी हेल्दी रहेगी।(Image Credit :Feel Good Foodie)