Vitamin D: जानिए विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थ

हमारे शरीर को स्वस्थ रहने के लिए बहुत सारे पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है और उन्ही पोषक तत्वों में से एक है विटामिन डी। विटामिन डी हमारी हड्डियों को मजबूत रखता है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। विटामिन डी की कमी से बहुत सारे रोग हो सकते है। (Image Credit-Unsplash)

Egg

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन डी पाया जाता है। अंडे खाने से आपको कभी भी विटामिन डी की कमी नही होगी और साथ ही साथ शरीर को और भी तरह के पोषक आहार मिलेंगे क्योंकि अंडा पोषक तत्वों से भरपूर होता है।(Image Credit-Unsplash)

Cow milk

गाय का दूध विटामिन डी का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है। सिर्फ विटामिन डी ही नहीं दूध में मौजूद होते हैं कई तरह के पोषक तत्व जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं।अगर आपको विटामिन डी की कमी है तो गाय के दूध का जरूर सेवन करें।(Image Credit-Free PNG)

Mashroom

मशरूम भी आपके शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने में सहायक है। इसमें ज्यादा मात्रा में तो विटामिन डी नही पाया जाता लेकिन इसमें विटामिन डी पाया जाता है। जो लोग साकाहारी हैं उनके लिए मशरूम विटामिन डी का एक अच्छा स्त्रोत है।(Image Credit-Mashroom Health Guide)

Curd

दूध में पाया जाता है विटामिन डी और दूध से ही बनता है दही तो इसमें भी पाया जाता है विटामिन डी और दूध से बेहतर क्षमता दही में होती है विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए। विटामिन डी की अगर आपके शरीर में कमी है तो रोजाना दही का सेवन करें।(Image Credit-Pixels)

Orange

संतरा में विटामिन सी के साथ साथ विटामिन डी की मात्रा पाई जाती है।अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो संतरा या फिर संतरा के जूस का सेवन करते रहे क्योंकि संतरा विटामिन डी की कमी को दूर करने में सहायक है।(Image Credit-MasterFile)