थायरॉयड के दौरान महिलाओं को 5 फूड खाने से बचना चाहिये
थायरॉयड एक गंभीर बीमारी है जिससे निजात पाना आसान नहीं होता है। तो आइये जानें थायरॉयड के दौरान महिलाओं को कौन से 5 फूड खाने से बचना चाहिए। (Image Credit: THANC Guide)
थायरॉयड एक गंभीर बीमारी है जिससे निजात पाना आसान नहीं होता है। तो आइये जानें थायरॉयड के दौरान महिलाओं को कौन से 5 फूड खाने से बचना चाहिए। (Image Credit: THANC Guide)
अखरोट और मूंगफली में खासतर सेलेनियम के अधिक स्रोत मौजूद होते हैं, जिसका अधिक सेवन करने से थायरॉयड की समस्या बढ़ सकती है। (Image Credit:Grape Tree)
अधिक मात्रा में विटामिन सी वाले फूड का सेवन करने से थायरॉयड के इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। (Image Credit: Digit Insurance)
इनमें पाएं जाने वाले गोयबरीन थायरॉयड के एफिशिएंसी को दबा सकते हैं। खासतर थायरॉयड जैसी समस्या होने पर इन्हें अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए। (Image Credit:National Today)
बहुत ज्यादा ऑयली प्रोसेस्ड फूड आपकी स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं और थायरॉयड की समस्या को बढ़ा सकते हैं। (Image Credit: Unsplash)
सोया में मौजूद गोयबरीन आपकी थायरॉयड की एफिशिएंसी को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सोया के प्रोडक्ट्स आदि को कम मात्रा में खाना बेहतर होता है। (Image Credit:Big Basket)
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit:Cooking With Sapna)
{{ primary_category.name }}