ऐसे फल जिन्हें खाने से एजिंग स्लो डाउन होती है

बढ़ते उमर के साथ त्वचा में फाइन लाइंस और रिंकल्स आने लग जाते है एजिंग कम करने का कोई उपाय नहीं है लेकिन कुछ फ्रूट्स में होती है एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज जो की एजिंग को कम कर सकता है तो आइए जानते है कौन कौन से फ्रूट्स एजिंग कम कर सकते है। (Image Credit : Times Of India)

Apple

सेब में प्रेजेंट होता है एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज जो की एजिंग स्लो कर देता है और साथ ही साथ आपके त्वचा पे निखार बरकरार रखता है और त्वचा को चमक को कम नहीं होन देता है। सेब स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और यह एजिंग प्रोसेस को स्लो डाउन करता है। (Image Credit : Pinterest)

Kiwi

कीवी में मौजूद होता है बहुत तरह के गुण जो त्वचा के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है और इसमें मौजूद होते है एंटी एजिंग प्रॉपर्टी जो की त्वचा को जवा बनाता है। कीवी आपके त्वचा को स्वस्थ रखता है और साथ ही साथ आपके शरीर को भी स्वस्थ रखता है तो कीवी का सेवन जरूर करे। (Image Credit :Peakpx)

Papya

पपीता तो स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के और भी बहुत से पोषक तत्व प्रेजेंट होता है। इतने सारे पोषक तत्वों से भरपुर पपीता एजिंग स्लो डाउन करता है और आपके त्वचा को जवा और खूबसूरत बनाए रखता है। (Image Credit :Pexels)

Orange

संतरा न्यूट्रीशन से भरपूर होता है और इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी प्रेजेंट होता है जो की त्वचा को हमेशा जवा रखता है। विटामिन सी से भरपूर संतरा एजिंग स्लो डाउन करने में बहुत फायदेमंड होता है और आपके स्किन पे ग्लो लाता है। (Image Credit :Pexels)

Starwberry

स्ट्राबेरी में पाया जाता है एंटी एजिंग गुण जो की स्किन को जवा रकने में सहायक होता है और त्वचा को हमेशा ही स्वस्थ रखता है। एंटी एजिंग गुण के प्रेजेंट होने के कारण स्ट्राबेरी आपकी स्किन की एजिंग की प्रक्रिया को स्लो डाउन करता है की ताकि आपकी स्किन जवा रहे। (Image Credit : Pexels)