Women Vagina: जानें महिलाओं के वजाइना में दर्द होने के 5 कारण

महिलाओं के वजाइना में दर्द कई तरह के कारणों से हो सकता है। तो आइए जानें महिलाओं के वजाइना में दर्द होने के 5 कारण के बारे में। (Image Credit: HealthShots)

इन्फेक्शन

वजाइना में इन्फेक्शन होने पर दर्द का अनुभव हो सकता है। यह फंगल, बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन हो सकते हैं और उनमें जलन, खुजली और बदबू जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। (Image Credit: Adobe Stock)

वजाइना संबंधित

संबंध के दौरान वजाइना में दर्द हो सकता है। यह कई कारणों के बारे में हो सकता है, जैसे कि वजाइना संबंध के दौरान शुरुआती या अधिक तनाव, सूखापन, इन्फेक्शन, वजाइना संबंध के दौरान होने वाली छोटी चोटों से भी हो सकता है। (Image Credit: Adobe Stock)

हार्मोन

कई महिलाओं को हॉर्मोनल बदलाव के कारण वजाइना में दर्द हो सकता है। इसमें सूखापन, वजाइनल या अन्य हार्मोनल संबंधित समस्याएं शामिल हो सकती हैं। (Image Credit: Adobe Stock)

सूखापन

वजाइना में सूखापन होना एक आम समस्या है जिसके कारण दर्द हो सकता है। सूखापन बहुत सारे कारण की वजह से हो सकता है, जैसे कि हॉर्मोनल परिवर्तन, मेनोपॉज, धूप में लंबे समय तक रहना संबंधी समस्या के कारण। (Image Credit: Freepik)

वजाइना में छाले या चोट

कभी-कभी वजाइना में छाले, चोट या उपज भी हो सकते हैं, जिनसे दर्द हो सकता है। यह चोट वजाइना के उपयोग के दौरान, वजाइना में बाल निकालने के दौरान या सेक्सुअल गतिविधियों के दौरान हो सकता है। (Image Credit: Freepik)