कब्ज होने के 5 लक्षण

कब्ज पेट में होने वाली एक आम समस्या है जो कभी भी किसी को भी हो सकता है। कब्ज का इलाज आसान नहीं होता है। तो आइए जानें कब्ज होने के 5 लक्षण के बारे में। (Image Credit: The Conversation)

पेट में दर्द

यह आमतौर पर पेट के निचले भाग में होता है और कई बार ड्राइनेस के कारण अधिक ग्रोथ होता है। कब्ज के दौरान यह दर्द बहुत अधिक होता है। (Image Credit:Verywell Health)

बार-बार पेट ख़राबी

कब्ज के कारण पेट ख़राब होना एक आम समस्या है, जिससे दस्त या पेट दर्द हो सकता है। यह कभी भी किसी को भी हो सकता है। (Image Credit: The Quarterly)

पेट में भारीपन

जब कब्ज होता है, तो पेट में भारीपन और बहुत खाने की इच्छा होती है, लेकिन पेट खाने के बाद भी भरा नहीं लगता। (Image Credit: SteadyHealth.com)

तनाव और थकान

कब्ज की वजह से व्यक्ति को तनाव और थकान का अनुभव हो सकता है जिससे रोजाना के जीवन को प्रभावित कर सकता है। (Image Credit: FirstCry Parenting)

गैस

कब्ज होने पर, गैस बन सकती है और पेट बढ़ सकता है जिससे ताकत और चिढ़ती हो सकती है। (Image Credit: HealthyWomen)

Disclaimer

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit: Verywell Health)