जानें मानसून में कौन-कौन सी सब्जियां नही खानी चाहिए

मानसून सीजन आ चुका है और क्या आपको पता है की मानसून बारिश तो लाता है साथ ही साथ यह ढेर सारी बीमारियों को भी आमंत्रण देते है। माना जाता है मानसून में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। तो आइए जानते है कौन कौन से ऐसी सब्जी है जो मानसून में आपको नही खानी चाहिए। (Image Credit : Peakpx)

Cabbage

बारिश की मौसम में पत्ता गोभी के लेयर्स में कीड़े चलने लगते है और उनमें कीड़े लगने लगते है और अगर हम उस पत्ता गोभी का सेवन करते है तो वो कीड़ा हमारे पेट में जाता है और हमारे स्वस्थ को हानि पहुंचाता है। तो बारिश के मौसम में पत्ते गोभी का सेवन न ही करे। (Image Credit : Pexels)

Brinjal

बैगन को बरसात के मौसम में खाने से बचें क्योंकि बैगन आपको बीमार कर सकता है। बारिश के मौसम में कीड़े बैगन में ज्यादा मौजूद होते है जो की आपके स्वस्थ और शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है। तो बैगन का सेवन बरसात के मौसम में करने से बचे। (Image Credit: Fast and Fresh Global LLP)

Spinach

बारिश के समय में पत्ते दार सब्जी बिलकुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि बारिश के समय पत्ते दार सब्जियों में नमी जम जाती है जो की सब्जी को जल्द से जल्द खराब कर देती है तो बारिश में साग का सेवन नही करे तो यह आपके हैल्थ के लिए बेहतर होगा (Image Credit : iStock)

Mushroom

बारिश के मौसम में मशरूम बिलकुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि मशरूम को मिट्टी में उगाया जाता है और बारिश के दौरान मशरूम में बैक्टीरिया विकसित हो जाता है। तो बारिश के मौसम में मशरूम न खाए। (Image Credit : Times Of India)

Cauliflower

बरसात के मौसम में बंधा गोभी का भी सेवन बिलकुल ही नही करना चाहिए क्योंकि बारिश के मौसम के दौरान बंधा गोभी में कीड़े लग जाते है और बंधा गोभी खराब हो जाता है और यह आपकी स्वस्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। (Image Credit : Taste)