Breast Health: यह 5 योगासन करेंगे आपकी ब्रेस्ट हेल्थ बेहतर

योग अभ्यास एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो आपको शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से बेहतर बनाती है। नियमित रूप से योग अभ्यास करने से आपके स्तन की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान होती है और उनकी संरचना बेहतर होती है। (Image Credits: Freepik)

Chakrasana

आनंदपूर्वक लेट जाए और अपने घुटनों को मोड़कर अपने पैरों की करीब रखें, पैरों को बढ़ाते हुए उठे और शरीर को सीधा रखें, हाथ सीधे रखकर शरीर का वजन उठाएं, सर नीचे ले जाते हुए श्वास को बाहर जोड़ें और फिर आराम से सीधे हो जाएं।(Image Credits: Freepik)

Gomukhasana

पीठ को सीधा कर बैठे और दाएं पैर को बाएं पैर के ऊपर रखे। बाएं हाथ को पीछे की ओर ले जाएं और दाएं हाथ को आगे की तरफ से ऊपर की ओर। दोनों हाथों को पीछे की तरफ से मिलाए। 15-20 सेकंड तक इस अवस्था में रहे और फिर शरीर को सामान्य अवस्था में ले आए।(Image Credits: Freepik)

Matsyasana

सीधे बैठ जाएं फिर पैरों को सीधा करें और पैरों के बीच में थोड़ी दूरी रखें, पीछे की तरफ झुकते हुए हाथों को पीछे ले जाएं और दोनों हाथों को कमर के पीछे मिलाए। पीछे की ओर झुक कर पेट को उठाएं फिर मुख को ऊपर की तरफ रखें और सांस को बाहर छोड़ें। 10-15 सेकंड इस पोज में रहे फिर सामान्य अवस्था में आ जाए।(Image Credits: Freepik)

Dhanurasana

इस योगासन में आराम पूर्वक पेट के बल लेट जाएं इसके बाद इसके बाद अपने पैरों को कंधों के पास लाइन और अपने हाथों को पीछे करते हुए पैरों को पकड़े फिर श्वास को बाहर छोड़ते हुए पेट को ऊपर उठाएं। 15-20 सेकंड तक इस अवस्था में रहे और फिर श्वास को धीरे छोड़ते हुए शरीर को सामान्य अवस्था में वापस ले आए।(Image Credits: Freepik)

Makarasana

पेट के बल लेट जाना अपने हाथों को नीचे रखें। पैरों की सीधा रखकर लंबाई में फैला ले, धीरे-धीरे सांस को अंदर लें फिर बाहर छोड़ें। 15-20 मिनट तक ऐसा अभ्यास करें।(Image Credits: Freepik)