त्वचा को अट्रैक्टिव बनाने के लिए खाएं यह 6 सुपरफूड्स
इन सुपरफूड्स को आप अपने आहार में शामिल करके त्वचा को अट्रैक्टिव और स्वस्थ बना सकते हैं। तो आइये जानें ऐसे 6 सुपरफूड्स के बारे में। (Image Credit: Wikibooks)
इन सुपरफूड्स को आप अपने आहार में शामिल करके त्वचा को अट्रैक्टिव और स्वस्थ बना सकते हैं। तो आइये जानें ऐसे 6 सुपरफूड्स के बारे में। (Image Credit: Wikibooks)
खजूर में विटामिन ए, विटामिन के और आयरन होता है जो त्वचा को नरमी और चमकदार बनाने में मदद करता है। जिसके कारण आप अट्रैक्टिव दिखते हैं। (Image Credit:Amarujala)
अखरोट में विटामिन ए, आयरन और ऑमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो त्वचा को अट्रैक्टिव बनाते हैं और उसकी रेडियेंसी बढ़ाते हैं। (Image Credit:NatureLoc.com)
मेथी दाना विटामिन ए और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और एक्ने को कम करते हैं। (Image Credit: iDiva)
तिल में फाइबर, आयरन और जिंक होता है, जो त्वचा को रात में ठीक करते हैं और उसे नरम बनाते हैं। जिसके कारण आप अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। (Image Credit:Britannica)
यह एक प्रकार की हरी सब्जी है जिसमें विटामिन सी, विटामिन ए और फाइबर होते हैं। ये त्वचा को बहुत अधिक मात्रा में पोषण प्रदान करते हैं और रूखापन को कम करते हैं। (Image Credit:Pixabay)
नारंगी में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा की सुरक्षा करती है और उसे निखारती है। (Image Credit:MasterFile)
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit: Real Simple)
{{ primary_category.name }}