मानसून में खांसी से निपटने के लिए 7 होम रेमेडीज
मानसून के मौसम में खांसी आना एक आम बात है। लोग अक्सर भीग जाते हैं या फिर ज्यादा गर्मी और ठंढी के कारण पसीना आने से खांसी आने लगती है। मानसून में खांसी का कारण अक्सर वायरल संक्रमण, एलर्जी या वेदर में बदलाव हो सकते हैं। (Image Credit-1MG)