जानिए पीरियड क्रैम्प से निपटने के 7 तरीके

पीरियड्स के दौरान होने वाली क्रैम्प मासिक धर्म का एक आम लक्षण है। ये दर्द हार्मोन प्रोस्टाग्लैंडीन की वजह से होता है। पीरियड्स के दौरान ये हार्मोन गर्भाशय को सिकोड़ने का काम करते हैं, जिससे परत बाहर निकल सके।

गर्म पानी की थैली

पेट के निचले हिस्से पर गर्म पानी की थैली लगाने से गर्मी तनावग्रस्त मांसपेशियों को आराम देने में मदद करती है, जिससे ऐंठन कम हो जाती है। (Credit : Pinterest )

हल्का व्यायाम

तेज वर्कआउट की जगह योग या हल्की वॉकिंग करना फायदेमंद होता है। ये गतिविधियां ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर मांसपेशियों में तनाव कम करती हैं, जिससे ऐंठन से राहत मिलती है। (Credit : Pinterest )

पौष्टिक आहार

कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर हरी सब्जियां, दही और मेवे खाने से मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में मदद मिलती है। (Credit : Pinterest )

पानी पिएं

शरीर में पानी की कमी से मासिक धर्म का दर्द बढ़ सकता है। इसलिए पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है। (Credit : Pinterest )

हीटिंग पैड

गर्म पानी की थैली की तरह ही बिजली से चलने वाला हीटिंग पैड भी पेट पर लगाने से ऐंठन कम करने में मददगार होता है। (Credit : Pinterest )

मसाज

पेट और कमर के निचले हिस्से पर हल्का मसाज करने से मांसपेशियों को करने में मदद मिलती है, जिससे दर्द कम हो सकता है। (Credit : Pinterest )

दर्द निवारक दवाएं

बहुत तेज दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह से हल्की दर्द निवारक दवाएं ली जा सकती हैं। हालांकि, यह हर बार के दर्द का स्थायी समाधान नहीं है, बल्कि सिर्फ तत्कालिक राहत दिलाती है। (Credit : Pinterest )

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।