Mental Health: अभिनेत्रियां जिन्होंने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में खुलकर बात की

हमारे समाज में ऐसे कितनी ही लोग होते है जो अपनी मानसिक स्थिति के बारे में खुलकर बात कर सकते है लेकिन यह बहुत ही आवश्यक है कि हम इसके बारे में बात करें और दूसरों को भी यह ज्ञात करवाए कि यह गौर फरमाने वाली बात हैI (image credit- Wikipedia)

सेलेना गोमेज

2020 में सेलिना ने कहां कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर है और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दिया क्योंकि उन्हें इसमें कोई उद्देश्य नजर नहीं आया और उनके इसी फैसले के कारण वह अपने मेंटल हेल्थ पर काबू पा स वह सखी सकीI (image credit- Vogue)

दीपिका पादुकोण

2015 में पहली बार दीपिका ने अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की जब उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़ा ही मुश्किल वक्त थाI जब एक सुबह उठकर उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हो रही थी और ऐसे में उनकी मां ने उन्हें थेरेपी के लिए सुझाव दियाI (image credit- Wikimedia commons)

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने एक वक्त पर एंजायटी और डिप्रेशन से लड़ाई की थीI वोग के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके परिवार में ज्यादातर को मानसिक बीमारी हुई है और उन्होंने उसके लिए ट्रीटमेंट भी ली है और हमें इससे शर्माना नहीं चाहिएI (iamge credit- IMDb)

सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा ने अपने मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 1 साल से वह मायोसिटी से जूझ रही है और इन 1 साल में इसने उनको बहुत कुछ सिखाया इसके कारण उनके मसल्स में सूजन और भी बढ़ गई थी और इसका कोई इलाज नहीं हैI (image credit- Instagram)

माहिरा खान

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा ने बताया कि 6-7 साल पहले रईस के रिलीज़ के बाद उन्हें मानसिक बीमारी से जूझना पड़ा जब पाकिस्तान कलाकारों को भारत से बेन किया गया थाI (image credit- Zee5)