30 के बाद महिलाओं को हो सकती हैं सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी ये समस्याएं

30 वर्ष की उम्र के बाद कुछ महिलाओं को अपनी सेक्सुअल हेल्थ में बदलाव का अनुभव होता है। हालाकि सभी महिलाओं में यह हो यह जरूरी भी नहीं है लेकिन आज कल के लाइफस्टाइल और समस्याओं के कारण कई तरह की समस्याएं होती हैं। आइये जानते हैं- (Image Credit-The Independent)

सेक्स की फीलिंग का कम होना

उम्र बढ़ने के साथ कुछ महिलाओं में सेक्सुअल डिजायर में कमी आना एक आम समस्या है। हार्मोनल परिवर्तन, तनाव, रिलेशनशिप फैक्टर्स और लाइफ के अन्य बदलावों की वजह से ऐसा होता है।(Image Credit-Healthunbox)

इंटरकोर्स के समय दर्द का अनुभव

कुछ महिलाओं को इंटरकोर्स के दौरान दर्द या असुविधा का अहसास होता है। जिसे डिस्पेर्यूनिया कहा जाता है। यह कई कारकों के कारण हो सकता है। जिसमें वजाइना का सूखापन, हार्मोनल परिवर्तन या अन्य मेडिकल कन्डीशन शामिल होती हैं।(Image Credit-Healthunbox)

ऑर्गेज्म रिस्पांस में बदलाव

कुछ महिलाएं उम्र बढ़ने के साथ ऑर्गेज्म तक पहुंचने की अपनी क्षमता में बदलाव देखती हैं या ऑर्गेज्म की तीव्रता में कमी का अहसास कर सकती हैं।(Image Credit-News18)

वजाइना में ड्राईनेस की समस्या

वजाइना का सूखापन हार्मोनल बदलावों के कारण होता है। विशेष रूप से पेरिमेनोपॉज़ और मेनोपॉज के दौरान। इससे सेक्स के दौरान असुविधा या दर्द महसूस होता है।(Image Credit-Pharmeasy)

स्ट्रेस और मेंटल हेल्थ

ज्यादा तनाव, चिंता और मानसिक विकार सेक्सुअल हेल्थ और डिजायर पर इफेक्ट करते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थितियां।(Image Credit-Webmedy)

रिलेशनशिप फैक्टर्स

किसी महिलाओं के लिए रिश्तों में बदलाव अपने पार्टनर के साथ कॉम्युनिकेशन या इमोशनल इन्टिमेसी उसके सेक्सुअल हेल्थ और सैटिसफैक्शन पर इफेक्ट कर सकती है।(Image Credit-iDiva)

बॉडी इमेज और कॉन्फिडेंस

उम्र बढ़ने या जीवन के अनुभवों के परिणामस्वरूप बॉडी की इमेज में परिवर्तन एक महिला के सेक्सुअल स्वास्थ्य के प्रति उसके आत्मविश्वास और आराम पर इफेक्ट करता है।(Image Credit-Freepik)

कुछ टाइप की मेडिसिन

पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो आमतौर पर सेक्सुअल हेल्थ या फंक्शन पर इफेक्ट डालते हैं।(Image Credit-ABP News)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।(Image Credit-Portea)