Condom का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

सेक्स के दौरान कंडोम एक महत्वपूर्ण चीज है जिससे हम अनचाहे प्रेगनेंसी और STI से बच सकते हैं। आज हम जानेंगे कि कंडोम का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Size

सबसे पहले कंडोम के साइज का ध्यान जरूर रखना चाहिए। कंडोम ना ज्यादा खुला और ना ज्यादा टाइट होना चाहिए। यह बिल्कुल आपके साइज का होना चाहिए।

New Condom

जब भी आप कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटी शुरू करते हैं तो हर बार नया कंडोम इस्तेमाल करें। एक ही कंडोम को बार-बार इस्तेमाल मत करें।

Expiry Date

कंडोम की एक्सपायरी डेट चेक करना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको इसका नुकसान हो सकता है।

Use Lubricant

कंडोम का सही उपयोग करने के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें। इससे फ्रिक्शन भी कम होगा और टूटने का डर भी नहीं होगा।

Use It Start To Finish

किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी के बीच में कंडोम को डिस्कार्ड मत करें। शुरुआत से लेकर अंत तक इसका इस्तेमाल करें।

Damage

किसी भी कंडोम को इस्तेमाल करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह कहीं से डैमेज या फिर लीक हो रहा हो।

Dispose Properly

कंडोम को डिस्पोज करना आपको जरूर आना चाहिए। आप इसे टॉयलेट की बजाय डस्टबिन में डिस्पोज करें।