Avoid Sharing These Personal Products
पर्सनल हाइजीन को मैन्टैन करना काफी महत्वपूर्ण है और कई ऐसे चीजे है हमे दूसरों के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे हाइजीन से जुड़े कुछ समस्या हो सकती है। (Image Credit: Icon Scout)
पर्सनल हाइजीन को मैन्टैन करना काफी महत्वपूर्ण है और कई ऐसे चीजे है हमे दूसरों के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे हाइजीन से जुड़े कुछ समस्या हो सकती है। (Image Credit: Icon Scout)
यह हमारे बाल और सर के डायरेक्ट कान्टैक्ट मे आता है इसे शेयर करने से दूसरे के बाल या सर से गंदगी, ऑइल या कोई भी तरह के स्किन कंडिशन्स जैसे डैन्ड्रफ या जुए हमारे बालों मे आती है। अपनी कंघी दूसरों से अलग रखे और हमेशा साफ रखे। (Image Credit: Revela)
अगर आप तौलिया दूसरों के साथ शेयर करते है तो यह स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्या ला सकता है और साथ ही एक्ने की समस्या आ सकती है। इससे रिंगवर्म जैसी फंगल इन्फेक्शन के फैलने का भी खतरा है। (Image Credit: CNN)
एक मेकअप स्पोन्ज एक ही इंसान के इस्तेमाल के लिए बनी है और इसको शेयर करने से ऑइल और बैक्टीरीया भी एक से दूसरे मे जा सकते है। यह आपके स्किन से जुड़े कई समस्या को बढ़ा सकती है। (Image Credit: The Economic Times)
रैज़र को शेयर करने से स्किन इरिटैशन और इन्फेक्शन होने का काफी ज्यादा संभावना है। अगर एक ही रैज़र दो इंसान इस्तेमाल कर रहा है तो बकटेरिया काफी आसानी से एक से दूसरे के शरीर मे पहुँच सकता है। (Image Credit: Cosmopolitan)
टूथब्रश कभी भी दूसरे के साथ शेयर न करे क्योंकि यह ओरल बैक्टीरीअ और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ाती है। इसे शेयर करने से केवीटिस, गम इन्फेक्शन या सर्दी जुखाम जैसे बीमारी को भी बढ़ा सकता है। (Image Credit: Austin Dental Center)
{{ primary_category.name }}