महिलाओं के लिए लौंग के फायदे

लौंग का प्रयोग हमारे खाने में बहुत बार होता है और उनको खड़े मसाले के रूप में हम जानते हैं पर आज इस वक्त स्टोरी द्वारा हम बताएंगे की महिलाओं को लौंग से क्या फायदे मिल सकते हैं (image credit - organic mandya)

मेंस्ट्रूअल पेन रिलीफ

लौंग में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज और एनाल्जेसिक प्रॉपर्टी एनाल्जेसिक प्रॉपर्टीज होते हैं जो पीरियड के समय होने वाले पेन और पीरियड्स क्रैंप को भी कम करते हैं इसलिए पीरियड के समय लौंग को प्रयोग में लाना बहुत फायदेमंद होता है (image credit - spice and life)

हार्मोनल बैलेंस

कुछ रिसर्च से यह भी पता चला है कि हार्मोन बैलेंस के लिए भी लौंग बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं जिनका सीधा संबंध महिलाओं के स्वास्थ्य से होता है इसलिए हार्मोनल बैलेंस के लिए भी लौंग को प्रयोग में ला सकते हैं (image credit - verywell health)

डाइजेस्टिव हेल्थ

लौंग को डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं जो इनडाइजेशन, गैस और ब्लोटिंग जैसी अनकंफरटेबल सिचुएशन को कंट्रोल करते हैं और डाइजेशन में आपकी मदद कर सकते हैं (image credit - Medical News Today)

स्किन बेनिफिट्स

लौंग में बहुत से ऐसे प्रॉपर्टीज भी होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम से दूर करते हैं स्किन में होने वाले एक्ने और पिंपल जैसी सिचुएशन से भी आपको बता सकते हैं (image credit - brittannica)

ओरल हेल्थ

लौंग को बहुत पुराना समय से ही दांतों के लिए प्रयोग में लाया जाता है इसके एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज ओरल हाइजीन को मेंटेन करता है बहुत से लोग लौंग का तेल अपने दांतों के दर्द में आराम पाने के लिए भी करते हैं (image credit - health)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (image credit - Freepik)