महिलाओं के लिए सहजन के फायदे

ड्रमस्टिक जिसे आम भाषा में सहजन भी कहा जाता है, बहुत से घरों में इसे भली भांति खाया भी जाता है पर इसके पौष्टिक फायदे के बारे में आज हम इस वेब स्टोरी द्वारा आपको बताएंगे की महिलाओं की स्वास्थ्य पर सहजन के क्या प्रभाव पड़ते हैं- (image credit - some indian girl)

न्यूट्रिएंट से भरपूर

सहजन विटामिन A, विटामिन C कैल्शियम, पोटेशियम और आयरन जैसे विटामिन और मिनरल के लिए बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है जो ओवरऑल बॉडी के लिए भी हेल्दी होता है (image credit - aromatic essence)

एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज

सहजन एंटी इन्फ्लेमेटरी कंपाउंड्स कंटेन करता है जिस वजह से जो महिलाएं अर्थराइटिस जैसी कंडीशन से पीड़ित है यह उनकी परेशानी को कम करने में मदद करता है इसलिए अर्थराइटिस जैसे परेशानी से बचने के लिए अब ड्रमस्टिक को अपने खाने में ऐड कर सकते हैं (image credit - big basket)

बोन हेल्थ को सपोर्ट करता है

सहजन में कैल्शियम और फास्फोरस होता है जो हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है और जो महिलाएं ज्यादा Osteoporosis जैसी बीमारी जो हड्डियों से संबंधित होती है, इससे पीड़ित रहती है कि उनकी मदद करता है (image credit - something's cooking)

हार्मोनल बैलेंस

कुछ स्टडी से यह भी पता चलता है कि सहजन मैं ऐसे पॉजिटिव इंपैक्ट होते हैं जो हारमोंस को बैलेंस करने में मदद करते हैं इसलिए जो महिलाएं हार्मोनल फ्लकचुएशन से पीड़ित है वह सहजन की सहायता ले सकती है (image credit - bodywish)

इम्यूनिटी बूस्ट करता है

सहजन में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है जो इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है और जो महिलाएं ज्यादातर अपनी तबीयत को लेकर परेशान रहती है, सहजन उनकी मदद करता है(image credit - Pinterest)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (image credit - Pinterest)