महिलाओं के लिए फिटकरी के फायदे

बहुत से घरों में फिटकरी का प्रयोग अलग-अलग समस्याओं के लिए किया जाता है पर इन चीजों के और भी प्रयोग है जो हमें पता नहीं होते इसके बारे में आज हम इस वेब स्टोरी में आपको बताएंगे की महिलाओं के लिए फिटकरी के क्या फायदे हैं (image credit - stylecraze)

त्वचा की देखभाल

फिटकरी त्वचा की देखभाल के लिए भी प्रयोग किया जाता है इस कि एंटीसेप्टिक क्वालिटी त्वचा में हो रहे हैं एक्ने और डार्क स्पॉट को हटाने में मदद करता है इसीलिए हम फिटकरी का प्रयोग अपने त्वचा की सुरक्षा के लिए भी कर सकते हैं (image credit - healthwire)

नेचुरल डिओडरेंट

फिटकरी में अंतिम माइक्रोवेव प्रॉपर्टीज होते हैं जो नेचुरल डिओडरेंट का काम करते हैं यह अच्छी तरीके से बॉडी के आर्डर को खत्म करता है इसलिए आप फिटकरी का प्रयोग बॉडी आर्डर को हटाने के लिए भी कर सकते हैं (image credit - Healthshots)

आफ्टर चाइल्डबर्थ हीलिंग

फिटकरी को ट्रेडिशनल तौर पर कई समय से बच्चों के जन्म के बाद महिलाओं के प्रयोग में लाया जाता है क्योंकि फिटकरी में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होते हैं जो चाइल्ड बर्थ के बाद होने वाली इन्फेक्शन और कई समस्याओं को हील करने में भी मदद करता है (image credit - Jagran)

माउथवॉश

फिटकरी के एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी की वजह से हम इसे माउथवॉश के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं इसलिए इसके डायलॉग सॉल्यूशन से गार्गल करने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म होते हैं, बैड ब्रेथ से भी छुटकारा मिलता है और मसूड़े को स्वस्थ रखते हैं (image credit - Healthshots)

स्किन टोनिंग

फिटकरी में ऐसे विशेष गुण भी होते हैं जिस वजह से यह स्किन टोनर का भी काम करता है इसलिए इसके डाइल्यूट सॉल्यूशन को स्किन पर लगाने से यह स्किन को टोन और टाइटन भी करता है (image credit - myUPchar)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (image credit - Freepik)