Benefits of Guava
अमरूद को सबसे अच्छा सुपरफ्रूट माना जाता है क्योंकि उसमे कई सारे हेल्थ बेनीफिट्स है। यह न्यूट्रीयनट्स का पावरहाउस है जो अंटीऑक्सिडनट्स, विटामिन सी, विटामिन ए, केलसिउम, पोटेसिउम से भरपूर है। (Image Credit: Pinterest)
अमरूद को सबसे अच्छा सुपरफ्रूट माना जाता है क्योंकि उसमे कई सारे हेल्थ बेनीफिट्स है। यह न्यूट्रीयनट्स का पावरहाउस है जो अंटीऑक्सिडनट्स, विटामिन सी, विटामिन ए, केलसिउम, पोटेसिउम से भरपूर है। (Image Credit: Pinterest)
कई महिलाओ को काफी ज्यादा मेन्स्ट्रल क्रेमपस होते है। ऐसे मे अमरूद आपके दर्द को कम करने मे मदद करती है जो कई पेन किलर से भी ज्यादा फायदेमंद है। (Image Credit: Pinterest)
अमरूद मे अंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जैसे लैकोपिन, विटामिन सी जो हमारे शरीर मे कैंसर सेल को बढ़ने से रोकती है। (Image Credit: Pinterest)
हम सब जानते है गाजर आँखों के लिए कितना फायदेमंद होता है लेकिन अमरूद भी पीछे नहीं है। इसमे पाए गए विटामिन ए ना ही केवल आँखों की रोशनी को खराब होने से बचाती है बल्कि उसे ठीक भी करती है। (Image Credit: Pinterest)
अमरूद मे अच्छे मात्रा मे फोलिक ऐसिड पाया जाता है जो प्रेग्नन्ट महिलाओ के लिए बहुत अच्छा है। यह बच्चे के नर्वस सिस्टम को डेवेलोप होने मे मदद करती है और साथ ही न्युरल ट्यूब डिफेक्ट्स के खतरे को 80% तक कम करती है। (Image Credit: Pinterest)
अमरूद मे ज्यादा मात्रा मे विटामिन सी पाए जाते है जो ऑरेंज से भी ज्यादा होता है। यह आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने मे मदद करता है साथ ही खतरनाक बैकटेरिया और वायरस को मार के हमारी इन्फेक्शन से रक्षा करता है। (Image Credit: Pinterest)
यहा दी गई सलाह, उपाय या सुझाव का उपयोग करने से पहले अपने चकित्सक से सलाह जरूर ले। हमारे तरफ से दी गई सलाह या जानकारी आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी। आपके स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सक से सलाह लेने की गुजारिश की जाती है। (Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}